![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85322470/photo-85322470.jpg)
देहरादून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले धामी सरकार और विधायकों की परफॉर्मेंस की पड़ताल नमो ऐप के जरिये खुद कर रहे हैं। नमो ऐप पर यह सर्वे उत्तराखंड के अलावा अन्य चुनावी राज्यों यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर में भी किया जा रहा है। सर्वे में जनता से उम्मीदवारों के चयन और अलग-अलग मामलों पर राय मांगी गई है। ऑनलाइन सर्वे में पूछे गए प्रश्नों से पता चलता है कि मोदी खुद चुनावी राज्यों की सरकारों और विधायकों के कामकाज और नए उम्मीदवारों को लेकर जनता की राय जानना चाहते हैं। उत्तराखंड के 4.5 लाख मोबाइल्स में नमो ऐप मौजूद है। ऐसे में धामी सरकार और बीजेपी के लिए सर्वे का खासा महत्व माना जा रहा है। ऑनलाइन सर्वे में प्रदेश सरकार के प्रदर्शन का नंबर के जरिए आंकलन करने को भी कहा गया है। विधायकों से जुड़े मुद्दों पर कई सवाल पूछे गए हैं। सर्वे में यह भी पूछ गया है कि पोलिंग स्टेशन पर वे कोविड 19 मैनेजमेंट, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा और कानून व्यवस्था में किस मुद्दे को ध्यान रखकर वोटिंग करेंगे। यह सर्वे बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचने वाला सीधा फीडबैक होगा। ऐसे में बीजेपी विधायकों की हकीकत बयां करने समेत पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद आए बदलाव की हकीकत भी इससे उजागर होगी। बताते चलें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बाद पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपी गई थी। राज्य में विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने बचे हैं। ऐसे में इस पड़ताल के जरिए चुनावी संभावनाओं को भी टटोला जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3m4hOMe
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें