गुरुवार, 26 अगस्त 2021

उत्तराखंड सरकार का ऐक्शन! कुंभ मेले में फर्जी कोरोना जांच मामले में 2 अधिकारियों को किया निलंबित

हरिद्वार हरिद्वार कुंभ 2021 में फर्जी कोरोना जांच मामले में मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी डॉ. एन. के. त्यागी को उत्तराखंड सरकार ने निलंबित कर दिया है। वहीं, हरियाणा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कुंभ मेला में फर्जी आरटी-पीसीआर कोरोना की जांच का मामला सामने आया था। जिसमें फर्जी नंबर के आधार पर लाखों लोगों की कोरोना जांच कर दी गई थी। जिसके बाद से सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे थे। हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश पारित किए। हरिद्वार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीडीओ ने जांच शुरू की। सरकार के आदेश के बाद एसआईटी का गठन भी किया गया। अभी एसआईटी की जांच चल ही रही है कि इसी बीच हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नवभारतटाइम्स ऑनलाइन को बताया की हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। अभी जांच चल रही है। अधिकारी बड़ा हो या छोटा, कोई नेता हो या कोई भी अन्य व्यक्ति, जांच में जिसका नाम आएगा, उस पर कार्रवाई होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jiuhde

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें