शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की 2 छात्राओं को एडोबी ने 48 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड की ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहीं छात्राओं को एडोबी कंपनी ने 48-48 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को लाखों रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है। छात्रा वंशिका कुच्छल 2018-2022 बैच की छात्रा हैं और अदिति मित्तल 2019-2023 की छात्रा हैं। इन दोनों छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कंपनी एडोबी ने 48.5-48.5 लाख सालाना का पैकेज ऑफर दिया है। ग्राफ़िक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि इन दोनों छात्राओं को एडोबी ने पहले एक लाख रुपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना था। इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार कार्य और तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी के कारण इंटर्नशिप के बाद कंपनी ने इन दोनों को 48.50 लाख रुपये वार्षिक का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वंशिका और अदिति इस शानदार पैकेज पर एडोबी ज्वाइन कर सकती हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XTzHDc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें