बुधवार, 18 अगस्त 2021

हरिद्वार में कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

देवेश सागर, हरिद्वार हरिद्वार के कलक्ट्रेट भवन स्थित ट्रेजरी में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मृतक कॉन्स्टेबल की हत्या है या आत्महत्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक कॉन्स्टेबल सुनील यादव यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है। सुनील को राइफल की गोली लगी है, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि सुनील यादव मानसिक तनाव में थे। सुनील यादव कलक्ट्रेट भवन स्थित ट्रेजरी सभागार के डबल लॉक कमरे में रहते थे और उसके साथ तीन अन्य साथी भी रहते हैं। कॉन्स्टेबल सुनील यादव की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस द्वारा घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37VtKHE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें