बुधवार, 18 अगस्त 2021

Uttarakhand News: पौडी गढ़वाल के श्रीनगर-खिरसु मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो गम्भीर घायल

रजनीश कुमार, पौडी गढ़वाल कीर्तिनगर-खिरसु मार्ग पर ब्लोडी ग्राम के पास एक ऑल्टो 800 कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक युवक व एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए। खाई में फंसे होने के कारण मदद के लिए आवाज लगाने पर एसडीआरएफ की टीम ने रोप व स्ट्रैचर की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। गहरी खाई में गिरी कार मंगलवार को श्रीनगर स्थित एसडीआरएफ पोस्ट प्रभारी मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी को थाना श्रीनगर से सूचना मिली कि एक कार कीर्तिनगर खिरसु मार्ग पर ब्लोडी गांव के पास गहरी खाई में गिर गई है जिसमें कुछ लोग सवार थे और मदद के लिए आवाज लगा रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंची और लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरी तथा घायलों को खोज निकाला व रोप व स्ट्रैचर की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाल 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। कीर्तिनगर से खिरसु के रास्ते में हादसा एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी ने बताया कि दोनों युवक व युवती किसी काम से कीर्तिनगर से खिरसु जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें विमला पुत्री रामसिंह व अक्षत काला पुत्र जीआर काला दोनों निवासी कीर्तिनगर सवार थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xRoAqV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें