विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज समाप्त हो गया लेकिन सदस्यों को कल सतत विकास लक्ष्य पर विशेष चर्चा करने के लिए आने को कहा गया है ।
उन्होंने कहा, ‘'उत्तराखंड विधानसभा में कई जानकार सदस्य हैं । मैं सभी सदस्यों को आमंत्रित करता हूं कि वे कल विशेष चर्चा के लिए विधानसभा आएं और इस विषय पर अपने विचारों को साझा करें ।'’ अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों द्वारा यहां व्यक्त किए गए विचारों का निचोड़ और उनके सुझाव लोकसभा को भेजे जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि मानसून सत्र बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष ने सदन में ज्यादातर समय उपस्थित रहने तथा जनहित में अनेक घोषणाएं करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ws6YVp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें