शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

प्रदेश में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने की अनिवार्यता का पालन न करने वालों को नोटिस

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के सितारगंज औद्योगिक आस्थान सिडकुल में स्थापित उद्योगों में न्यूनतम 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने की अनिवार्यता का पालन न करने के लिए गुजरात अंबुजा सहित 10 इकाइयों को राज्य सरकार ने नोटिस भेजे गये हैं ।

हालांकि, इनमें से केवल एक इकाई को छोडकर अब तक सभी ने इस बाध्यता को पूरा कर लिया है ।

राज्य विधानसभा भाजपा सदस्य सौरभ बहुगुणा द्वारा इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सिडकुल में स्थापित उद्योगों में राज्य के लोगों को न्यूनतम 70 प्रतिशत सेवा योजन उपलब्ध कराने के दिशा निर्देशों के पालन की लगातार निगरानी की जाती है और इसे पूरा न करने वालों पर क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर से नोटिस जारी किए जाते हैं ।

उन्होंने बताया कि आखिरी बार औद्योगिक इकाइयों का भौतिक सत्यापन इस वर्ष जुलाई—अगस्त में किया गया था और सितारगंज सिडकुल में इसका पालन न करने के लिए गुजरात अंबुजा तथा नौ अन्य औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किए गए थे । केवल एक इकाई को छोडकर अब तक सभी इकाइयां 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को सेवायोजन दे चुकी हैं ।

एक अन्य सवाल के जवाब में, जोशी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने के दिशानिर्देश हैं लेकिन इसमें कुशल और अकुशल बेरोजगारों हेतु पृथक—पृथक व्यवस्था नहीं है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Y4o1ha

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें