बुधवार, 18 अगस्त 2021

तेज रफतार रेलगाडी से टकराकर हथिनी, उसके शावक की मौत

ऋषिकेश, 18 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के पीपलपडाव क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर एक हथिनी और उसके शावक मौत हो गयी ।

तराई सेंट्रल वन प्रभाग की प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया कि आगरा से रामनगर आने वाली आगर फोर्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से रिजर्व वन क्षेत्र में सुबह छह बजे यह हादसा हुआ । हादसे में प्राण गंवाने वाली हथिनी का शावक भी मादा है ।

उन्होंने बताया कि रेलवे ने आरक्षित वन क्षेत्र से गुजरते रेलवे ट्रैक पर रेलगाडी की अधिकतम रफ़्तार 100 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गयी है । रेलगाडी के लोकोपायलेट के विरुद्ध वन अपराध पंजीकृत कर लिया गया है ।

दुर्घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ धमका जिससे रेलगाडियों की आवाजाही कई घंटे तक बाधित रही ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xZLFHI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें