मंगलवार, 31 अगस्त 2021

धामी ने पिथौरागढ़ में आई आपदा के मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला के जुम्मा गांव पंहुचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया तथा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए के अलावा राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दिए जाने की घोषणा की ।

जुम्मा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान तीन मकानों के ढह जाने से तीन सगी बहनों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे। दो अन्य व्यक्ति अब भी लापता हैं ।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में पीडितों के साथ खडी है और उनकी हर संभव मदद करेगी। इस दौरान उनके साथ अल्मोडा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया तथा कहा कि इसके अलावा, मृतकों के परिवार को एक लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी दी जाएगी ।

इससे पहले, उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा भी लिया तथा एलागाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल के शिविर में जुम्मा के जामुनी एवं सिरौउयार तोक के आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल भी जाना ।

उन्होंने जुम्मा गांव में आपदा में लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु चलाए जा रहे बचाव कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान, जुम्मा में आपदा में मारे गए व्यक्तियों की आत्मा की शांति दो मिनट का मौन भी रखा गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gKYFvm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें