मंगलवार, 24 अगस्त 2021

धामी ने उत्तराखंड के 56 लोगों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया

देहरादून, 24 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य के 56 लोगों की युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों की वापसी के लिए केंद्र के निरंतर संपर्क में हैं। धामी ने इन लोगों की सुरक्षित उत्तराखंड वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि अबतक मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया गया है। धामी ने कहा कि इन लोगों को स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद की जाएगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zgjiqq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें