![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85616922/photo-85616922.jpg)
देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार देर रात बादल फटने से मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के आठ घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। देहरादून के अधिकांश इलाके पानी से घर गए हैं। पानी के सैलाब के संग पत्थर भी लोगों के घरों में जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बादल संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में फटे। अचानक मूसलाधार बारिश हुई और लोगों के घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। मौके पर राहत कार्यों के लिए टीमें भेजी गई हैं। फंसे कई लोग लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों के किनारे बसे सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। कई मकानों के ढहने का खतरा मंडराने लगा है। नदी पुल के ऊपर से बह रही हैं। कई गाड़ियां फंस गई हैं। घरों में घुसा पानी और मलबा कहा जा रहा है कि फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीमें आधी रात से जुटी हैं। शहर में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण घरों और इमारतों में नाले का पानी घुस रहा है। लोगों को रेस्क्यू कराने में लगी टीमें एसडीआरएफ की टीम ने इलाके में भारी जलभराव के कारण आईटी पार्क स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की इमारत में फंसे 10-12 लोगों को रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ की टीम ने बिंदल पुल के नीचे नदी के दोनों किनारों पर बनी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राज्य में 28 अगस्त तक अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bg2Jvr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें