![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85327359/photo-85327359.jpg)
ये नियुक्तियां छह अगस्त को अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद बर्धन द्वारा जारी एक आदेश के माध्यम से की गईं।
तीन जनसंपर्क अधिकारियों (पीआरओ) - भजराम पंवार, गौरव सिंह और राजेश सेठी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके आनुषांगिक के साथ समन्वय का काम सौंपा गया है।
आदेश में कहा गया है कि पंवार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास स्थित उनके शिविर कार्यालय से, सिंह सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय से और सेठी मुख्यमंत्री के विधानसभा शिविर कार्यालय से संघ पदाधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।
उनका काम संघ और उनके आनुषांगिक संगठनों के लिए समय आरक्षित करना और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों से निपटना होगा।
आरएसएस के सूत्रों ने यहां कहा कि संगठन के लिए काम कर चुके अधिकारियों के सीएमओ में होने से संघ द्वारा उठाई गई समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।
अन्य तीन पीआरओ- प्रमोद जोशी, नंदन सिंह बिष्ट और मुलायम सिंह रावत भी पूर्व में भाजपा से जुड़े रहे हैं।
जोशी और बिष्ट मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मामलों को देखेंगे जबकि रावत आम लोगों की शिकायतों और सुझावों को देखेंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3g5zV0e
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें