![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85445956/photo-85445956.jpg)
देहरादून ग्रेटर नोएडा की एक 31 वर्षीय महिला का शव नैनीताल के एक होटल के कमरे में मिला था। इस घटना के दो दिन बाद उत्तराखंड पुलिस ने युवती के लिव-इन पार्टनर इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। इमरान को पुलिस ने अपराध स्थल पर मिली एक आईडी के आधार पर पहचान करके गाजियाबाद तक ट्रैक किया। उसे गाजियाबाद के सिहानी गेट के पास एक फार्मेसी से गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि हत्या गुस्से में की गई थी। उन्होंने बताया, 'पिछले कुछ महीनों से दंपती में पैसे को लेकर अकसर लड़ाई होती थी। 16 अगस्त की तड़के दोनों के बीच एक बहस छिड़ गई थी जिसके कारण इमरान ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर वह नोएडा में अपने घर आया। यहां से अपना सामान उठाया और गाजियाबाद अपने घर चला आया। रियल एस्टेट में काम करती थी युवती पुलिस के मुताबिक, इमरान एक साल पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके की एक सोसायटी में महिला के साथ शिफ्ट हुआ था। उसने समाज के लोगों से अपना परिचय 'ऋषभ' के रूप में कराया था। महिला एक रियल एस्टेट फर्म में काम करती थी, वहीं इमरान गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके का स्क्रैप डीलर था। दोनों तलाकशुदा थे। दूसरे कपल की महिला का बर्थडे मनाने गए नैनीताल दंपती 14 अगस्त को उसी भवन से एक अन्य दंपत्ति के साथ 15 अगस्त को महिला का जन्मदिन मनाने के लिए नैनीताल के लिए निकला था। होटल में चेक-इन के दौरान, उसने कमरे के लिए महिला की आईडी का उपयोग किया, इमरान का नाम कहीं नहीं आया। युवती के हाथ में मिला इमरान का टैटू इमरान की असली पहचान तब सामने आई जब पुलिस और फरेंसिक टीमों ने मर्डर साइट की तलाशी ली, जिसमें इमरान की आईडी मिली, जिससे शक हुआ कि इमरान, ऋषभ का असली नाम है। युवती के हाथ में भी इमरान नाम का टैटू मिला था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3memQ8Q
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें