शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

उत्तराखंड में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रू बकाया

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड की चार चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें से अकेले इकबालपुर चीनी मिल पर 179.30 करोड रू का भुगतान शेष है ।

राज्य विधानसभा के यहां जारी मॉनसून सत्र में भाजपा सदस्य देशराज कर्णवाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि हरिद्वार जिले की इकबालपुर चीनी मिल पर पेराई सत्र 2017—18 और 2018—19 का 179.30 करोड़ रू का भुगतान शेष है जबकि 2020—21 का लिब्बरहेडी मिल पर 18.83 करोड रू और लक्सर मिल का 33.32 करोड़ रू बकाया है ।

उन्होंने कहा कि हांलांकि, पेराई सत्र 2019—20 के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान गन्ना कृषकों को किया जा चुका है ।

मंत्री ने बताया कि इकबालपुर के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मामला लंबित है और वहां से आदेश मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी जबकि लिब्बरहेडी और लक्सर मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं ।

आगामी पेराई सत्र के गन्ना मूल्य के बारे में पूछे जाने पर यतीश्वरानंद ने कहा कि इसके लिए राज्य परामर्शी समिति गठित कर दी गयी है जिसकी संस्तुति के आधार पर गन्ना मूल्य घोषित किया जाएगा ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38iEbVX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें