मंगलवार, 31 अगस्त 2021

ऋषिकेश एम्स ने लंदन के किंग्स कॉलेज के साथ एमओयू किया

ऋषिकेश, 31 अगस्त (भाषा) कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से अधिक कारगर तरीके से निपटने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने लंदन के किंग्स कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।

सोमवार को हुए इस एमओयू के तहत, ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी ने एम्स ऋषिकेश को वर्चुअल आईसीयू संचालित करने व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से संवाद स्थापित करने के लिये एक खास सॉफ्टवेयर से सुसज्जित 4जी सपोर्टेड 50 टेबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराए हैं। इन टैबलेट के अंदर सॉफ्टवेयर के जरिये संबंधित अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ की सलाह के साथ मरीज की क्वालिटी केयर की जाएगी।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत ने बताया कि किंग्स कॉलेज ब्रिटेन में करीब 180 अस्पतालों में 'लाइफ साइंस यूके' नाम से इस तरह की खास सेवायें उपलब्ध करा रहा है। इन विशेषज्ञ सेवाओं की परियोजना ब्रिटेन के शिक्षाविदों, चिकित्सकों व कई कंपनियों ने मिलकर तैयार की है। इस करार के जरिये ई-आईसीयू भी संचालित किए जा सकेंगे।

इन टैबलेट में लोडेड प्रोग्राम के जरिये लंदन के किंग्स कॉलेज से आभासीय परामर्श लिया जा सकेगा जिसका लाभ यहाँ गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को मिल सकता है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DAttsf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें