शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

UP के बाहुबली नेता को नैनीताल कोर्ट से मिली जमानत, हत्या के मामले में मिली है आजीवन कारावास की सजा

विनीता कुमार, नैनीताल उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव, गाजियाबाद के विधायक महेन्द्र भाटी की हत्या के आरोप में देहरादून जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। इन्हें गुरुवार को उच्च न्यायालय नैनीताल ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर एक महीने के लिए शॉर्ट टर्म बेल दे दी है ताकि वह अपना उपचार और ऑपरेशन करा सकें। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के सर्राफा गांव निवासी डीपी यादव (धर्मपाल यादव) पर 13 सितम्बर 1992 को अपने राजनीतिक गुरु और गाजियाबाद के विधायक महेन्द्र भाटी की हत्या का आरोप लगा था। इसका मामला लंबे अर्से तक देहरादून की सीबीआई की अदालत में चला। इस पर सीबीआई कोर्ट की अदालत ने 15 फरवरी 2015 को महेंद्र भाटी की हत्या में डीपी यादव समेत अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लंबे वक्त से देहरादून की जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के तत्कालीन बाहुबली नेता डीपी यादव को वीरवार को हाईकोर्ट नैनीताल ने मेडिकल के आधार पर शॉर्ट टर्म बेल देते हुए हत्या के मामले में अग्रिम सुनवाई के लिए आगामी 7 सितम्बर की तिथि तय की है। इस दौरान उन्हें अपना उपचार और ऑपरेशन कराने की अनुमति उच्च न्यायालय द्वारा दी गई हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38hjZUp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें