![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85771098/photo-85771098.jpg)
विनिता कुमार, उत्तराखंड के नैनीताल में सोमवार को सैलानियों की एक कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। सोमवार दोपहर को हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर पहले रूसी बाइपास के पास नैनीताल से हल्द्वानी लौट रही सैलानियों की एक कार धुंध होने और बस को ओवरटेक करते समय खाई में गिर गई। नैनीताल के तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों ने दुर्घटना स्थल पर खोज एवं बचाव अभियान चलाया। चारों घायलों को खाई से निकाल कर सड़क पर लाया गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि चारों घायलों को काफी चोटें आई हैं। कार सवार दिल्ली के रहने वाले हैं। बचाव कार्य में अग्निशमन विभाग के अधिकारी चंदन राम, अमर सिंह, संदीप सिंह, भोपाल सिंह, कुलदीप कुमार, मनोज भट्ट, जसबीर सिंह, मोहन सिंह, दिनेश सिंह और राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38mgWui
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें