![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85766176/photo-85766176.jpg)
देहरादून कांग्रेस ने केंद्र के (NMP) प्रोग्राम के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने का प्लान बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने इसे 'मुद्दा' बनाने का फैसला किया है और इसे लेकर पार्टी के नेता देशभर में 31 अगस्त से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने करेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काग्रेस पर हमला बोला है। अजय भट्ट ने कहा, 'विपक्ष का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। पीएम मोदी जो भले काम कर रहे हैं वो कांग्रेस को अखरते हैं। सदन में बताने, बहस करने का तो आपमें दम नहीं है, भ्रम फैलाते हैं।' इससे पहले विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि देश की मूल्यवान संपत्तियों को बेचा जाना भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रभावी तरीके से प्रबंधन में केंद्र सरकार की 'सरासर अक्षमता' को दर्शाता है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'पूंजीवादी मित्रों' के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुरजेवाला ने कहा, 'इस प्रोग्राम का मकसद पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाना है। मोदी जी अपने दोस्तों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश की संपत्ति अब सुरक्षित हाथों में नहीं है।' 'आम लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क अपना खजाना भर रहे प्रधानमंत्री' सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि इकनॉमिक ग्रोथ में गिरावट के बीच बदहाल आम लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए प्रधानमंत्री उनकी जेब से मेहनत की कमाई निकाल रहे हैं और अपना खजाना भर रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता ने आरोप लगाया, 'पीएम ने अब देश की छह लाख करोड़ रुपये की मूल्यवान संपत्ति बेचने का फैसला किया है। इसमें सड़क, रेल, खदान, दूरसंचार, बिजली, गैस, हवाई अड्डे, बंदरगाह, खेल स्टेडियम और कई चीजें शामिल हैं।' क्या है NMP प्रोग्राम?वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम का ऐलान किया था। इसके तहत सरकार की रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट को बेचकर पैसा जुटाने की तैयारी है। इसके तहत छह लाख करोड़ रुपये के एसेट्स की बिक्री की जाएगी। यह बिक्री 4 साल में होगी। वित्त मंत्री ने बताया है कि एसेट्स के मोनेटाइजेशन (संपत्तियां बेचकर पैसा जुटाना) में जमीन की बिक्री शामिल नहीं है। यह मौजूदा संपत्तियों (ब्राउनफील्ड एसेट्स) की बिक्री से जुड़ा प्रोग्राम है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t0bRS0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें