![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85793781/photo-85793781.jpg)
देहरादून कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट से पहले उत्तराखंड में के नए रूप का केस सामने आया है। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार इलाके में डेल्टा वेरिएंट के AY.12 सब लीनिएज का पहला मामला सामने आया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने यह जानकारी दी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी करते हुए उसे होम क्वारंटीन कर दिया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से मेडिकल टीम मरीज के स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटर कर रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 15 नए केस मिलने से जिले में आने वाले सभी पॉइंट्स पर चेकिंग की जा रही है। सीएमओ शर्मा ने कहा, 'डेल्टा प्लस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री भी चेक की जा रही है। उसके संपर्क में आए रिश्तेदारों को भी ट्रेस किया जा रहा है।' प्रदेश में कोविड के 38 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए 7 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का नया केस सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 15 हो गई है। संक्रमित में वेरिएंट की पुष्टि 27 अगस्त को हुई थी। सीएमओ बी के शुक्ला के अनुसार ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उधमसिंहनगर में भी डेल्टा प्लस के 3 नए केस मिले हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bt0kO0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें