रविवार, 1 अगस्त 2021

टिहरी गढ़वाल में भाई-भाई में झगड़ा हुआ हिंसक, बड़े ने छोटे पर लोहे की सब्बल से किया वार, मौत

रजनीश कुमार, टिहरी गढ़वालघर में आपसी बातचीत के दौरान बढ़ गई बहस में बड़े भाई ने छोटे भाई को डांट दिया। जिसका छोटे भाई ने विरोध किया लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने गुस्से में आकर पास में रखी लोहे की सब्बल से छोटे भाई पर हमला कर दिया। जिससे सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण छोटे भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत टिहरी जिले के थाना नरेन्द्रनगर पुलिस को कोड़ती बैरनी निवासी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल ने सूचना दी कि 23 जुलाई को नरेंद्रनगर के ओनी गांव निवासी रमेश के बड़े भाई राजपाल ने झगड़े की बहस के दौरान रमेश पर सब्बल से हमला कर दिया है। जिससे रमेश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज मामले की गम्भीरता को देखते हुए टिहरी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हमलावर राजपाल पुत्र जोतीराम की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक विपिन कुमार थाना नरेन्द्रनगर, आरक्षी सुभाष रयाल थाना नरेन्द्रनगर, आरक्षी इमामुद्दीन थाना नरेन्द्रनगर की टीम बनाई। जिसने गैर इरादतन हत्या के आरोप में राजपाल के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश कर दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3j7rvpY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें