![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84944481/photo-84944481.jpg)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला से सांसद कश्यप के धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर गाली गलौज करने को मंदिर की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए जागेश्वर धाम के स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ रविवार को मंदिर परिसर में उपवास पर बैठ गए ।
कुंजवाल ने कहा कि सांसद ने धार्मिक स्थल पर अभद्र भाषा का उपयोग कर उसकी मर्यादा और गरिमा के विपरीत आचरण किया है जिसके लिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम अपने कुछ साथियों के साथ पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर पहुंचे सांसद कश्यप का मंदिर प्रबंधन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान नाराज सांसद ने कथित तौर पर गाली-गलौज वाली भाषा का प्रयोग किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3A0wrnA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें