![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84943110/photo-84943110.jpg)
देवेश सागर, हरिद्वारहरिद्वार में मनसा देवी उड़न खटोला पिछले 4 माह से कोरोना संक्रमण आपदा काल के चलते बंद है। मनसा देवी उड़न खटोला बन्द होने के कारण रविवार को हरिद्वार के व्यापारी सड़कों पर उतरे और मां मनसा देवी की मूर्ति और चित्र हाथ में लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं व्यापारियों ने जनहित में मनसा देवी उड़न खटोला को जल्द खोले जाने की मांग की। भारी संख्या में हरिद्वार की सड़कों पर उतरे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनसा देवी उड़न खटोला खोले जल्द जाने की मांग की। पिछले चार महीनों से मनसा देवी उड़न खटोला बंद होने से भारी संख्या में स्थानीय लोग बेरोजगार हो गए हैं। इन लोगों की आजीविका का मनसा देवी उड़न खटोला ही एक मात्र जरिया है। उड़न खटोला बंद होने की वजह से सैकड़ों लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। वही हरिद्वार आने वाले दिव्यांग जनों को भी मनसा देवी दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार में सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार आस्था का प्रतीक है, शासन-प्रशासन कभी हर की पौड़ी बन्द करते हैं कभी बॉर्डर सील कर दिया जाता है। हरिद्वार में उड़न खटोला पिछले 4 माह से बंद है लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए मॉल, जिम और दूसरे सार्वजनिक स्थलों को खोला गया है। उनका आरोप है कि मनसा देवी उड़न खटोला शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैए के चलते नहीं खुल पाया है। इस कारण हरिद्वार आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियो का कहना था कि जो श्रद्धालु दिव्यांगजन हरिद्वार हर की पौड़ी गंगा स्नान करने आते हैं और उसके बाद मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जाते हैं उनको भी मनसा देवी उड़न खटोला बंद होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरिद्वार में इस उड़न खटोले से जुड़े हज़ारो लोग बेरोजगार हो गए हैं हमारी मांग है कि शासन प्रशासन हरिद्वार के व्यापारियों का ख्याल रखते हुए उड़न खटोले को खोलें ताकि बेरोजगार हुए लोगों को कुछ राहत मिल सके।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yn7jqw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें