रविवार, 1 अगस्त 2021

बांग्लादेश में ट्रक के खाई में गिरने से छह की मौत, सात घायल

ढाका, एक अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के मदारीपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। रविवार को मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।

ढाका ट्रिब्यून ने शिबचर राजमार्ग पुलिस के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद अली के हवाले से बताया कि ट्रक बरगुना से ढाका जा रहा था, जब वह शनिवार रात शिबचर में एरियल खान ब्रिज टोल प्लाजा के पास पलट गया। ट्रक में भवन निर्माण सामग्री लदी थी

पुल की रेलिंग से टकराने के बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 11 लोगों को गंभीर हालत में पास के अस्पतालों में भेजा गया, जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जांच जारी है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VlF9gX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें