गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

कोविड की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर से बचने के लिए विशेष सावधानी जरूरी: चौबे

ऋषिकेश, एक अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है जिससे बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी।

यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नवनिर्मित अत्याधुनिक हीमोडायलिसिस यूनिट एवं एडवांस यूरोलॉजी सेंटर का लोकार्पण करने के बाद चौबे ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश में जो कोविड महामारी की दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है, उससे बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने एम्स के 87 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता जताई।

चौबे ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक वाली ये मशीनें आम मरीजों के उपचार में सुविधाजनक एवं लाभकारी सिद्ध होंगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fxpYJC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें