![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81855686/photo-81855686.jpg)
रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं और कोविड जांच की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान रमन को हरिद्वार स्टेशन अधीक्षक एम के सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी से प्रतिदिन दस हजार यात्री हरिद्वार आते हैं लेकिन सभी यात्री आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर नही आ रहे हैं।
इस पर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये हर हाल में यात्री 72 घण्टे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट और मेडिकल प्रमाणपत्र लेकर ही आयें।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि यदि कोई यात्री बिना निगेटिव कोविड रिपोर्ट के रेलवे स्टेशन पर आ जाता है तो उसकी कोविड जांच कराकर निगेटिव होने पर ही मेला क्षेत्र में आने दिया जाए।
उन्होंने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं, यात्री निवास, पेयजल, शौचालय और कोविड टीकाकरण कक्ष में जांच के इंतजाम के अलावा पुरूष-महिला प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया तथा प्रतीक्षालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
रमन ने नारसन सीमा, रूड़की बस अड्डा और रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा समीपवर्ती राज्यों से हरिद्वार आने वालों की कोविड जांच व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ds1UoJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें