देहरादून, 20 जून (भाषा) भाजपा के एक सांसद ने लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर शनिवार को कहा कि जब देश एकजुटता के साथ खड़ा है तब कांग्रेस नेता ‘‘तुच्छ राजनीति’’ कर रहे हैं। उत्तराखंड के नैनीताल से लोकसभा सदस्य अजय भट्ट ने राहुल पर अपनी टिप्पणी के जरिये रक्षा बलों का मनोबल घटाने का भी आरोप लगाया।भट्ट ने कहा, ‘‘एक राष्ट्रीय दल का नेता होने के नाते राहुल गांधी को जानना चाहिए कि दोनों देशों के बीच हुए एक समझौते के मुताबिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास के इलाकों में एक दूसरे के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ’’ गौरतलब है कि राहुल ने यह सवाल किया है कि क्या निहत्थे सैनिकों को चीनी सेना से लड़ना है। साथ ही, उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र उसे सौंप दिया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fHrXrz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें