शुक्रवार, 26 जून 2020

वन विभाग का सपेरों की बस्ती में छापा, प्रतिबंधित सांप बरामद, आरोपी फरार

हरिद्वार उत्तराखंड में और वन मुख्यालय ने गुरुवार को संयुक्त ऑपेरशन के तहत पथरी थाना क्षेत्र के घीसूपुरा क्षेत्र में स्थित सपेरा बस्ती से तीन प्रतिबंधित प्रजाति के तीन सांप और वन्यजीव का मांस बरामद किया है। निरीक्षण की भनक लगते ही मुख्य आरोपी फरार हो गया। वन मुख्यालय को सूचना मिली थी कि हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में सपेरा बस्ती में कुछ प्रतिबंधित और दुर्लभ सांपो की खरीद फरोख्त होने वाली है। जिसके बाद मामले को गंभीर देखते हुए देहरादून से एक टीम हरिद्वार वन विभाग के साथ मौके पर पहुंची और एक सपेरे के घर पर निरीक्षण किया। वहां से टीम को रेड ऐंड बोआ नामक तीन सांप पोटली में बंद मिले। हैरानी का विषय यह था कि झोपड़ीनुमा घर मे तीन सांपो के साथ तीन छोटे बच्चे रह रहे थे। मुख्य आरोपी मौके से फरार मिला। आरोपी का चालान हरिद्वार वन विभाग रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि प्रतिबंधित सांप मौके से बरामद हुए। कुछ मांस भी मिला है। जिसको जांच के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल आरोपी का चालान कर दिया गया है। गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। ये सांप मिट्टी में रहते हैं। कुछ खास काम के नाम पर इनकी खरीद-फरोख्त की जाती है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VopcDN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें