शनिवार, 27 जून 2020

हरिद्वार: वाहन चेकिंग के दौरान कांग्रेसी नेता ने की पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई, मुकदमा दर्ज

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो भाइयों ने पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई कर दी। हाथापाई करने वाला एक युवक खुद को कांग्रेस का नेता बता रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। यह घटना शुक्रवार देर रात उस वक्त हुई, जब सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाली कोर्ट चौकी इंचार्ज दिलबर सिंह रोशनाबाद में कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक युवक बाइक पर आया उसने ना तो हेलमेट लगाया हुआ था और ना ही मास्क पहन रखा था। वाहन के कागजात मांगे पर वह कागजात भी नहीं दिखा सका। पुलिस ने जब उसका चालान करना चाहा तो वह आग बबूला हो गया और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। इस बीच युवक ने अपने भाई को भी फोन करके मौके पर बुला लिया युवक का भाई मौके पर पहुंचा और उसने खुद को कांग्रेस में नेता होने का रौब झाड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान युवकों ने चौकी इंचार्ज के हाथ से ई-चालान मशीन भी छीनने की कोशिश की, जिससे मशीन जमीन पर गिर कर टूट गई। चौकी इंचार्ज को हाथ में कुछ मामूली चोट आईं। पुलिस टीम के साथ हुई अभद्रता पर सूचना पाकर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को थाने ले आए। सीओ सदर विजेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि आरोपियों अमन और गुरनीत के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। कांग्रेस में सक्रिय है आरोपी अमन पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का एक आरोपी अमन कुमार कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है। फेसबुक पर युवक कांग्रेस के कई कार्यक्रमों और बड़े नेताओं के साथ देखा जा सकता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरोपी झगड़ालू स्वभाव के हैं और आए दिन लड़ाई झगड़े करते रहते हैं। बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना खुद को कांग्रेस का नेता बताने वाले युवक ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की तो भाजपाइयों को भी आरोप लगाने का मौका मिल गया। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हैं। दिन रात कोरोना की ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स पर हमला करना निंदनीय है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2BMNOix

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें