![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76538390/photo-76538390.jpg)
देहरादून उत्तराखंड में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं की की करोड़ों की धनराशि के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की जांच द्वारा कराई जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि फर्जी दस्तावेजों से प्रवेश दिखाकर तकरीबन 3 करोड़ की छात्रवृत्ति का गबन किया गया है। मामले को लेकर 8 शैक्षिक संस्थानों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के शकुंतला देवी एजुकेशन इंस्टिट्यूट पर 24 लाख 56 हजार 600 रुपये की धनराशि, साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग ऐंड साईं स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एलिएड साइंसेस पर 70 लाख 44 हजार 930 रुपये की धनराशि, द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नॉलजी पर 95 लाख 59 हजार 760 रुपये की धनराशि और सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पर 38 लाख 79 हजार 100 रुपये की धनराशि के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के भी निर्देश इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कॉरपोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, उन्नाव पर 44 लाख 97 हजार 600 रुपये की धनराशि, शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और चमन देवी पैरामेडिकल प्राइवेट लिमिटेड सहारनपुर पर 33 लाख 42 हजार 900 और 9 लाख 91 हजार 200 रुपये की धनराशि के गबन का केस दर्ज किया गया है। एसआईटी के प्रभारी आईपीएस मंजूनाथ टीसी ने कहा कि आरोपी शैक्षिक संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए गए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ve8x5Y
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें