हरिद्वार रुड़की में पुलिस ने नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। नकली दवा बनाते सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मौके से करीब 5 लाख नकली टैबलेट बरामद की गई है। नकली दवा फैक्ट्री सील कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार, रुड़की के सलेमपुर राजपुताना में नकली दवा बनाने की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा को मिली थी। विभाग की तरफ से छापेमारी की गई तो नकली दवा बनाते लोग पकड़े गए। अमूमन रात के समय चलाई जाने वाली इस फैक्ट्री में एसिलोक के नाम से दवाई बनाई जा रही थी। लाइसेंस नहीं दिखा पाए पकड़े गए लोग ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर मौजूद लोग दवाइयां बनाने का कोई लाइसेंस नही दिखा पाए। काफी मात्रा में दवाइयां, उपकरण और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए लोग एसिलोक आरडी नाम की टेबलेट यह लोग बना रहे थे। वहीं, क्षेत्राधिकारी रुड़की चंदन बिष्ट ने बताया कि नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी, जिसमे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eHkh8x
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें