मंगलवार, 30 जून 2020

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा, बिना अनुमति प्रदर्शन का मामला

देहरादून बिना अनुमति प्रदर्शन के मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देहरादून के रायपुर थाने में हरीश रावत और उनके 20 सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई का विरोध किया था। लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड में प्रदर्शन किया था। पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई कांग्रेसी महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे। जिसके बाद देहरादून की रायपुर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं करने के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पूर्व सीएम हरीश रावत और 20 अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 और आईपीसी सेक्शन 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के नियम पालन न करने पर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, इन 20 लोगों में 8 लोग नाम दर्ज,बाकी अज्ञात हैं। सब की पहचान करके विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मुकदमे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को घेरा और कहा 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है,देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।' हरीश रावत ने आगे कहा कि मुकदमों के दबाव से आप विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहते हैं, पर ऐसा होगा नहीं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3id9uFn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें