मंगलवार, 23 जून 2020

सेना के जवान के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री ने अर्पित किया पुष्पचक्र

देहरादून, 23 जून :भाषा: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू—कश्मीर में तैनात 8वीं गढ़वाल राइफल के जवान सुरेन्द्र सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री रावत ने केंट रोड स्थित सेना परिसर में नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि दुःख कि इस घड़ी में राज्य सरकार जवान के परिजनों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। राज्यपाल मौर्य ने भी नेगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। पुंछ में तैनात 38 वर्षीय नेगी सोमवार सुबह डयूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ेने से गिर गए थे। उनके साथी उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2V9tmiY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें