रुड़की उत्तराखंड की रुड़की जेल में सजायाफ्ता कैदी ने जेल के भीतर से वीडियो वायरल किया है। इसमें दूसरे कैदी ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन ने उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर मारापीटा। इस मामले की जांच जॉइंट मैजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। वीडियो में शाबाज नाम का कैदी दिखाई दे रहा है जो हत्या के प्रयास के मामले में सजायाफ्ता है। शाबाज ने जेल प्रशासन पर नशे का इजेक्शन देने के बाद पिटाई का आरोप लगाया और वीडियो में अपने घाव दिखाए। इसके बाद दूसरे कैदी जेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। वायरल वीडियो एक दूसरे कैदी चीनू पंडित ने बनाया है।कैदी शहबाज की मां का कहना है कि उनके बेटे की तबियत रात को खराब हो गयी थी, जिसके बाद रात में ही सिपाही और जेलर इलाज के नाम पर शहबाज को अलग कमरे में ले गए और पिटाई की। इस प्रकरण के बाद कैदी की मां ने जिलाधिकारी हरिद्वार, एसडीएम रुड़की, आईजी जेल देहरादून और मानवाधिकार को चिट्ठी लिख कर न्याय की गुहार लगाई है।इस प्रकरण की जांच जॉइंट मैजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल को सौंप दी है। जॉइंट मैजिस्ट्रेट का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि बंदी ने अपने आप को यह चोट पहुंचाई है। इसीलिए चिकित्सक के चिकित्सीय प्रमाण पत्र की भी जांच होगी, साथ ही बैरक की भी तलाशी ली जा रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ex8tWn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें