देहरादून कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के बाद अनलॉक की स्थिति में उत्तराखंड में बाजार का समय बढ़ा दिया गया है। पहले दुकानें 7 बजे से एक बजे तक के लिए खुलती थीं। फिर इसे बढ़ाकर 4 बजे कर दिया गया। रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार अब बाजार का समय सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने आदेश दिया कि सभी जिलों के जिलाधिकारी अपने जिलों में बाजार खोलने और बन्द करने के समय में बदलाव करते हुए खुलने का समय सुबह 7 और बाजार बंद करने का समय रात 8 बजे कर दें। इसके अलावा सीएम ने देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट खोलने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से मॉर्निंग वॉक की भी अनुमति दी जाए। रिकवरी रेट में तेजी से सुधार रावत ने कहा कि कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाए और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षतात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली, सौजन्या, एसए मुरूगेशन, पंकज पाण्डेय, डीजी स्वास्थ्य अमिता उप्रेती उपस्थित थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ibArth
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें