सोमवार, 22 जून 2020

उत्तराखंड: बेहद अहम था पिथौरागढ़ में टूटा बैली ब्रिज, चीन बॉर्डर तक 65 किमी लंबी सड़क का काम रुका

पिथौरागढ़ के पिथौरागढ़ स्थित () में बैली ब्रिज () टूट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब मुनस्यारी-मिलम रोड पर एक पोकलैंड मशीन ले जाई जा रही थी। मुनस्यारी के धापा में सेनर नाले पर बना पुल ट्रक और पोकलैंड मशीन समेत नाले में जा गिरा। हादसे में पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मुनस्यारी के धापा में बना यह ब्रिज सामरिक रूप से बेहद अहम था और सीमावर्ती गांव मिलम को बाकी उत्तराखंड से जोड़ता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलम से चीन () सीमा तक इन दिनों 65 किमी लंबी रोड बनाने का काम तेजी से चल रहा था। इसके लिए पहाड़ों को काटने और मलबा हटाने के काम में आने वाली भारी भरकम मशीनों और कन्स्ट्रक्शन के सामान को मिलम पहुंचाया जा रहा था। ब्रिज टूटने से चीन को जोड़ने वाली सड़क काटने का काम प्रभावित होगा। सेना को आएगी दिक्कत, मगर ब्रिज को तैयार करना ज्यादा मुश्किल नहीं इसके अलावा यह ब्रिज टूटने से चीन सीमा पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों को भी दिक्कत आएगी। चीन सीमा पर तनाव को देखते हुए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि बैली ब्रिज की खासियत होती है कि ये बेहद कम समय, लागत और मेहनत से तैयार हो जाते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सेना एक-दो हफ्ते में इसे फिर से बनाकर तैयार कर देगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CqFIwp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें