शुक्रवार, 26 जून 2020

देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का अनशन जारी

उत्तरकाशी, 26 जून :भाषा: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद्द करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और गंगोत्री में तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश सरकार और गंगोत्री विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार के चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद्द करने तक तीर्थ पुरोहितों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अक्टूबर 2019 में राज्य सरकार ने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाने का निर्णय लिया था और उसके बाद एक विधेयक लाकर इसका गठन कर दिया लेकिन तीर्थ पुरोहित लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि वे लंबे समय से चार धामों में पूजा अर्चना का कार्य कर रहे हैं जो उनका अधिकार है लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी अनदेखी कर उस जन विरोधी कानून को बिना उनकी सहमति के पारित कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को आंदोलन के लिए विवश कर दिया है। गंगोत्री मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अरुण सेमवाल ने कहा कि जब तक सरकार देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रद्द नहीं करती तब तक तीर्थपुरोहितों का आंदोलन जारी रहेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NyIlyQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें