गुरुवार, 25 जून 2020

कोरोना के बीच उत्तराखंड में फिर शुरू हुई बस सेवा, यात्रियों ने चुकाया दोगुना किराया

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार उत्तर प्रदेश की सीमाओं के भीतर की बसों का संचालन शुरू हो गया है। प्रदेश के लगभग सभी बस अड्डों से बसें चलाई जा रही हैं। लगभग 3 महीने बाद बसें चलने पर पहले दिन बस अड्डे पर सन्नाटा नजर आया। परिवहन निगम की बसों का किराया दोगुना होने की वजह से भी यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। की वजह से पिछले तीन महीनों से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें थम गई थीं। हालांकि, अनलॉक के बीच बसों का संचालन गुरुवार को फिर से शुरू हो गया। हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे से सुबह से ही बसें रवाना होनी शुरू हो गईं। यहां से देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, लक्सर समेत कई अन्य जगहों के लिए बसें रवाना हुईं। सरकार के निर्देशों के मुताबिक, बसों में क्षमता से आधी संख्या में ही सवारियों को यात्रा करने की अनुमति है। हालांकि, कई बसों में आधी से भी कम संख्या में यात्री यात्रा करते नजर आए। सुरक्षा का रखा जा रहा है विशेष ध्यान हरिद्वार बस अड्डे के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी सावधानी बरती जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क पहने हुए यात्रियों को बस अड्डे परिसर में एंट्री दी जा रही है। उसके अलावा बसों में यात्रियों और चालकों के बीच में पार्टीशन कर दिया गया है। बसों का पूरी तरह से सेनेटाइजेशन भी कराया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सीट पर एक ही यात्री को बैठाया जा रहा है। शुरुआती चरण में बसों का संचालन प्रदेश की सीमाओं के भीतर ही किया जा रहा है। ऐसे में यूपी के कुछ यात्रियों को हरिद्वार बस अड्डे पहुंचकर परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, यूपी के किसी भी जिले के लिए अभी हरिद्वार से कोई भी बस सेवा नहीं शुरू की गई है। बढ़े किराए पर लोगों ने जताई परेशानी उत्तराखंड परिवहन की बसों में क्षमता से आधी संख्या में सवारियों को ले जाना परिवहन निगम के लिए घाटे का सौदा ना हो इसलिए सरकार ने यात्रा का किराया 2 गुना तक बढ़ा दिया था। सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया था। इसके बाद यात्रियों को बसों में सफर करते हुए पहले की तुलना में दोगुना किराया चुकाना पड़ रहा है। कई लोगों के लिए ये एक बड़ी समस्या है। उनका कहना है पहले हरिद्वार से देहरादून जाने में 80 रुपए का टिकट लगता था जबकि अब टिकट 140 रुपये का हो गया है। वहीं, हरिद्वार से रुड़की का किराया भी 40 से 70 रुपये हो गया है। कई लोग किराया बढ़ने के बावजूद भी संतुष्ट नजर आए। उनका कहना है कि 3 महीनों के बाद परिवहन सेवा शुरू हुई है। अन्य किसी माध्यम से यात्रा करने पर खर्च बस के किराए से ज्यादा ही होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2CHuVOH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें