शनिवार, 27 जून 2020

उत्तराखंड में चीन-भारत सीमा के निकट यातायात के लिए वैकल्पिक पुल को खोला गया: बीआरओ अधिकारी

पिथौरागढ़, 27 जून (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीन-भारत सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक पुल के ढहने के कुछ दिन बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शनिवार को यातायात के लिए एक वैकल्पिक पुल को खोल दिया। बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के ऊंचाई वाले गांवों तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण इस वैकल्पिक पुल को पांच दिन में बनाया गया है। अधिकारी पी के राय ने कहा, ‘‘इस पुल के निर्माण से 15 गांव मुनस्यारी में उप-प्रखंड मुख्यालय के साथ फिर से जुड़ गये है और सुरक्षाकर्मियों के लिए इस मार्ग से गुजरना अब सुगम हो गया है।’’ मुनस्यारी-मिलम रोड पर यह पुल सोमवार को उस समय ध्वस्त हो गया था जब एक ट्रक एक जेसीबी मशीन को लेकर इस पुल से गुजर रहा था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31n9vRl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें