रविवार, 28 जून 2020

पार्क में नाग-नागिन की अठखेलियां, कैमरे में कैद हुआ डांस का वीडियो

करन खुराना, हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सोलानी पार्क स्तिथ एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है, जिसमें नाग और नागिन प्रेम की अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए। गंगा घाटों पर घूमने गए लोगों की नजर जब इन नाग और नागिन की अठखेलियों पर पड़ी तो सब बस देखते ही रह गए। कुछ लोगों ने नाग और नागिन की इन अठखेलियां को अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जानकारी के मुताबिक, रुड़की के सोलानी पार्क में कल शाम जब कुछ लोग पार्क में घूमने गए, तभी कुछ लोगों की नजर झाड़ियों की तरफ गई तो वहां नाग और नागिन एक दूसरे से लिपटे हुए डांस करते हुए दिखाई दिए। काफी देर तक नाग नागिन का डांस लोगों के मनोरंजन का साधन बना रहा लोगों ने तभी अपने मोबाइल में इन लम्हों को कैद किया और उसके बाद वायरल कर दिया। वायरल हुआ वीडियो आपको बता दें कि नाग-नागिन के डांस की बहुत कम घटनाएं पूरे देश में देखने को मिली हैं। रुड़की में यह नजारा हकीकत में नजर आया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि हम सब घूम रहे थे,तभी झाड़ियों की तरफ से अलग सी आवाज आई, पहले तो नजरअंदाज किया, लेकिन जब आवाज बढ़ गई, तब जाकर देखा तो हमेशा फ़िल्म में देखने वाला दृश्य पहली बार जीवन मे आंखों से देखा,एक बारी को तो विश्वास नहीं हुआ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZkHcQV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें