गुरुवार, 25 जून 2020

देहरादून में कार में आग लगी

देहरादून, 25 जून (भाषा) यहां बृहस्पतिवार को एक कार में अचानक आग लग गई और उसमें सवार लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढे 12 बजे आशारोडी जांच चौकी के पास एक कार में आग लग गयी। देहरादून के एक स्थानीय ज्वैलर की यह कार सर्विस के लिए आई थी और सर्विस पूरी होने के बाद उसे ट्रायल के लिए ले जाया गया था और इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि कार में बैठे लोगों ने तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। दमकल विभाग की मदद से कार में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Z7Dh9Z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें