बुधवार, 24 जून 2020

आधे दिल के साथ जी रही थी पांच महीने की बच्ची, AIIMS ऋषिकेश ने दी नई जिंदगी

ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान () के हृदय रोग शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने एक पांच महीने की बच्ची की सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। सिर्फ आधे विकसित दिल के साथ जी रही इस बच्ची को अब नई जिंदगी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश के हृदय रोग शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के पीडियाट्रिक कॉर्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर अनीष गुप्ता ने देहरादून निवासी 5 महीने की एक बच्ची का सफल ऑपरेशन करके उसे जीने की नई उम्मीद दी। महज 4.5 किलोग्राम की यह बच्ची दिल की एक जटिल समस्या (जिसमें उसका दिल सिर्फ आधा ही विकसित हुआ था) से जूझ रही थी, जिससे उसके खून में बार- बार ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता था और बच्ची का शरीर नीला पड़ जाता था। अब पूरी तरबह से स्वस्थ है बच्ची डॉ. अनीष गुप्ता ने बताया कि लाखों बच्चों में से एक बच्चे को यह बीमारी होती है और अक्सर इस तरह की बीमारी से ग्रसित बच्चे ऑपरेशन से पहले ही दम तोड़ देते हैं। मगर हमने 15 जून को इस बच्ची के अस्पताल में पहुंचते ही इसका ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि 4 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद बच्ची को दो दिन तक आईसीयू में रखा गया तथा 18 जून (गुरुवार) को वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और दूध पी रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Z7POtR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें