रविवार, 1 अगस्त 2021

Tehri news: परिवार में पड़ी डांट तो युवक ने काट ली हाथ की नस, पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचाया

रजनीश कुमार, टिहरी गढ़वाल टिहरी के थाना मुनि की रेती के 14 बीघा क्षेत्र में एक युवक ने परिजनों से नाराज होकर खुद को कमरे में बंद कर हाथ की नस काट ली। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद युवक की जान बचाई जा सकी। पुलिस के अनुसार 14 बीघा निवासी एक व्यक्ति ने कैलाश गेट पुलिस चौकी को सूचना दी कि उसके बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार व कांस्टेबल अनिल सालार मौके पर पहुंचे। कोई जवाब न मिलने पर वे तत्काल दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसे। युवक पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके हाथ की नस भी कटी हुई थी। पुलिस ने युवक को उठाकर फौरन नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद युवक की जान बचाई। कैलाश गेट पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि युवक के परिजनों से की गई पूछताछ में परिजनों ने डांट से नाराज होकर इस प्रकार का कदम उठाने की जानकारी दी है। फिर भी घटना की जांच की जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37cnjQ9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें