![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84938887/photo-84938887.jpg)
करन खुराना,देहरादून उत्तराखंड सरकार ने 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में 4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है। सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी दीपक रावत को फिर से कुम्भ मेलाधिकारी पद पर भेजा गया है। पिछली ट्रांसफर सूची में दीपक रावत को एमडी ऊर्जा विभाग का पदभार सौंपा गया था। स्थानांतरण सूची में सबसे पहले उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है। आईएएस जावलकर दिलीप को स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली। आईएएस दीपक रावत को कुम्भ मेलाधिकारी के पद पर वापस भेजा गया है।आईएएस विनय शंकर पांडेय को जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। विनय शंकर का भी ट्रांसफर विनय शंकर पांडेय इससे पहले महानिदेशक, विद्यालय शिक्षा और नगर आयुक्त देहरादून का पदभार संभाल रहे थे। आईएएस सी रविशंकर को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा महानिदेशक शिक्षा चिकित्सा का पदभार सौंपा गया। वंदना सिंह बनीं अल्मोड़ा की डीएम आईएएस आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। सुश्री वंदना सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार सौंपा गया है। आईएएस हिमांशु खुराना को जिलाधिकारी चमोली का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3liJKLW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें