मंगलवार, 10 अगस्त 2021

नाबालिग से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने युवक के मुंह पर पोती कालिख, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

रजनीश कुमार, पौडी गढ़वाल उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक गांव में मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने मिलकर सबक सिखाया है। ग्रामीणों ने आरोपी के मुंह पर कालिख लगा दी और जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, बच्ची और उसके परिवार से माफी भी मंगवाई। पौड़ी जिले में थाना थलीसैंण स्थित एक गांव में बैंक कर्मचारी की मासूम बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच बच्ची को अकेला देखकर एक युवक घर में घुस गया और छेड़छाड़ की। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की मां खेत से घर लौटी। बच्ची ने मां को घटना की जानकारी दी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची की मां ने तत्काल घटना की सूचना अपने पति को दी। इसके बाद मामला ग्रामीणों तक पहुंचा। उन्होंने आरोपी को सबक सिखाने के लिए पहले तो उसकी तलाश की। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को गांव में ही पकड़ लिया और उसके मुंह पर कालिख लगा दी। उन्होंने आरोपी को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। साथ ही उससे बच्ची और उसके परिवार से माफी भी मंगवाई। घटना के बाद से गांव में आरोपी युवक की हरकत के चलते तनाव का माहौल भी देखने को मिला। फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज होने की जानकारी नहीं है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37udLjN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें