बुधवार, 4 अगस्त 2021

उत्तराखंड में भूकंप की पूर्व चेतावनी देने वाले पहले मोबाइल एप की शुरूआत

देहरादून, चार अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भूकंप की पूर्व चेतावनी देने वाला मोबाइल एप की शुरूआत की है और ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है । धामी ने इसकी जानकारी दी ।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित 'उत्तराखंड भूकंप अलर्ट' एप को रूड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने विकसित किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।

इस एप की शुरूआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाए ताकि उन्हें भूकंप आने से पूर्व चेतावनी मिल सके । उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर इसका प्रचार— प्रसार किया जाय।

इस एप को जनसुरक्षा के लिए एक अच्छी पहल बताते हुए उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से इसकी लघु फिल्म बनाकर जन-जन तक पहुंचाने को कहा ।

धामी ने कहा कि इस एप के माध्यम से यह सुविधा भी प्रदान की जाए कि जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है, उन्हें भी भूकंप से पूर्व चेतावनी संदेश मिल जाए । उन्होंने कहा कि भूकंप पूर्व चेतावनी में सायरन एवं आवाज, दोनों माध्यमों से अलर्ट की व्यवस्था की जाय और सायरन टोन अलग से हो।

इस बारे में प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत गर्व हो रहा है कि संस्थान ने भूकंप की पूर्व चेतावनी देने वाला मोबाइल एप तैयार किया है जो किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए भूकंप के आने के संभावित समय और तीव्रता की सूचना देता है ।

परियोजना से जुडे़ प्रोफेसर कमल ने कहा कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा एप है जो भूकंप के दौरान दुर्भाग्यवश फंस गए लोगों का स्थान रिकॉर्ड करता है और आपदा सहायता बल को इसकी सूचना भी देता है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WYXn93

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें