बुधवार, 4 अगस्त 2021

निष्ठा और जीतने की क्षमता होगी टिकट वितरण का आधार—हरीश रावत

ऋषिकेश, चार अगस्त (भाषा) कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी टिकट वितरण के दो मुख्य आधार - पार्टी के प्रति निष्ठा और जीतने की क्षमता - होंगे ।

चुनावों की रणनीति बनाने के लिए यहां जारी पार्टी के तीन दिवसीय 'चिंतन शिविर' के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रावत ने कहा, ‘‘उम्मीदवारों के जीतने की क्षमता और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा टिकट वितरण के दो निर्णायक कारक होंगे ।’’

विधानसभा चुनावों से पहले हाल में पार्टी में हुए सांग ठनिक फेरबदल के बाद कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाने के साथ ही गणेश गोदियाल को नया प्रदेश अध्यक्ष तथा चार अन्य को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ।

एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि चिंतन से कुछ महत्वपूर्ण ही हासिल होगा । उन्होंने कहा, 'पार्टी यहां मंथन कर रही है जिससे अमृत निकलेगा ।'

रावत ने कहा, 'आने वाले दिनों में पार्टी किसान, नौजवान, खाद्यान्न, महंगाई, बेरोजगारी तथा केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से दुश्वार होते आमजन जीवन से जुडे़ मुद्दों को मुखरता से उठाएगी ।'

चिंतन शिविर के दूसरे दिन बुधवार को चुनावी घोषणा पत्र समिति के प्रभारी नवप्रभात और पार्टी प्रवक्ता सूर्य कांत धस्माना ने घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं पर चर्चा की । शिविर में पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WOZhbX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें