![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85064799/photo-85064799.jpg)
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और जल पुलिस की कडी मशक्कत के बाद भी बुधवार को गंगा नदी में बहीं दो युवतियों और एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है ।
टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र के पुलिस थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मानसून के कारण गंगा नदी का बहाव बहुत तेज होने के कारण सैलानियों की तलाश में बहुत मुश्किल आ रही है ।
उन्होंने बताया कि नदी के किनारे—किनारे राफ्ट की मदद से सैलानियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और उनके मिलने तक तलाशी अभियान जारी रखा जाएगा ।
भंडारी ने बताया कि बहे सैलानियों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं । सभी सैलानियों की उम्र 21—22 वर्ष है ।
ऋषिकेश के निकट टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में स्थित एक होटल में ठहरा तीन युवकों और दो युवतियों का एक दल गंगा नदी में नहाने गया था और उसी दौरान यह हादसा हुआ ।
नहाने के दौरान एक युवती बहने लगी जिसे बचाने के लिए एक युवती और एक युवक आगे बढे लेकिन गंगा के तेज बहाव में तीनों ही बह गए ।
दल के बाकी सदस्यों ने होटल मालिक को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की । नदी में बहे लोगों के नाम मेलराय डांटे, मधुश्री खुरसांगे और अपूर्वा केलकर हैं ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fuqlnh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें