बुधवार, 4 अगस्त 2021

ओलिंपिक में हारी महिला हॉकी टीम, हरिद्वार में खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आरोपियों ने जश्न मना की जातिगत टिप्पणी

हरिद्वार तोक्यो ओलिंपिक में महिला हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के हाथों हार के बाद भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी के घर के बाहर पटाखे फोड़ने और किए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कहा कि 'कई सारे दलित खिलाड़ियों की वजह' से हार मिली।' हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में फॉरवर्ड प्लेयर वंदना कटारिया के घर पर यह घटना हुई। उनके भाई शेखर ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया, 'टीम की हार से हम सभी दुखी थे। लेकिन इस बात का गर्व है कि लड़ते हुए हार मिली। मैच के थोड़े ही देर के बाद घर के बाहर पटाखों का शोर सुनाई दिया। बाहर जाकर देखा तो गांव के ही उच्च जाति के दो युवक नाच रहे थे।' शेखर की तरफ से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार परिवार के लोग बाहर निकले तो पटाखे जलाकर डांस कर रहे युवकों ने जातिगत टिप्पणी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि टीम में कई दलित खिलाड़ियों की वजह से ही हार मिली है। आरोपियों ने कहा कि केवल हॉकी ही नहीं, बल्कि हर एक खेल से दलितों को दूर रखना चाहिए। एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने परिवार के सदस्यों का अपमान किया और शर्ट उतारकर नाचने लगे। सिडकुल थाने के एसएचओ एल. एस. बुटोला ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lstOXw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें