शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

उत्तराखंड में 18-45 आयुवर्ग का टीकाकरण शनिवार से नहीं शुरू होगा

देहरादून, 30 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में कोरोना वायरस रोधी टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रदेश में में 18—45 आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शनिवार एक मई से शुरू नहीं होगा ।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होने की निश्चित तारीख अभी मुश्किल है लेकिन यह एक सप्ताह बाद ही यह शुरू हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि 18—45 आयुवर्ग के लिए 1,22,108 खुराकें कोविशील्ड एवं 42,370 खुराकें कोवैक्सीन की आपूर्ति जल्द केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ' हम वैक्सीन की निर्माता कंपनियों से लगातार सम्पर्क में हैं। उन्हें मांग दे दी गई है ।'

नेगी ने बताया कि राज्य सरकार के सामने चुनौतियां बहुत हैं लेकिन आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी रोकने हेतु शासन और पुलिस के स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है ।

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड के 5654 नए मामले मिले जबकि रिकार्ड 122 कोरोना संक्रमितों ने महामारी से दम तोड दिया ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nBGWZo

कोविड-19 से जंग की तैयारी, हल्द्वानी और ऋषिकेश में डीआरडीओ तैयार करेगा 1400 ऑक्सिजन बेड

देहरादून उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीआरडीओ की मदद से 1400 ऑक्सिजन बेड और आईसीयू बनाए जाएंगे। इसके लिए हल्द्वानी और ऋषिकेश में अस्थायी अस्पतालों का निर्माण भी किया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रही है। डॉ. पंकज ने बताया कि दो दिनों में सात मिड लेवल अस्पतालों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके बाद राज्य में 700 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड, 39 आइसीयू और दो वेंटीलेटर अतिरिक्त बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में 12 कोविड अस्पताल, 62 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 385 कोविड केयर सेंटर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों में तकरीबन 17 हजार बेड हैं। इसके अलावा 5500 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड, 1302 आइसीयू बेड और 774 वेंटिलेटर कोविड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ की मदद से प्रदेश में 500-500 बेड क्षमता वाले दो अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं। कुमाऊं क्षेत्र में यह अस्पताल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कैंपस में बनेगा, जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल संचालित करेगा। यहां 400 ऑक्सिजन बेड और 100 आइसीयू बेड बनाए जाएंगे। गढ़वाल क्षेत्र के लिए अस्थायी अस्पताल आइडीपीएल ऋषिकेश में बनेगा, जिसे एम्स, ऋषिकेश संचालित करेगा। यहां 500 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड लगाए जाएंगे। सरकार की मदद से एम्स, ऋषिकेश में 100 आइसीयू बेड अलग से बनाए जाएंगे। इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में डीआरडीओ की मदद से 400 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जाएंगे। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि विभाग को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही ऑक्सिजन बेड और आइसीयू तैयार हो जाएंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eGzKqJ

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

एबीवीपी के सदस्य दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड के अंदर पहुंचे

देहरादून, 30 अप्रैल (भाषा) कोविड दिशानिर्देशों की धज्जियां उडाते हुए भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य पीपीई किट पहनकर कथित रूप से यहां सरकारी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उच्च जोखिम वाले कोविड वार्ड में पहुंच गए और वहां उपचार करा रहे मरीजों को पीने के लिए फलों का जूस दिया ।

बृहस्पतिवार को वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि एबीवीपी के स्टिकर लगी पीपीई किट पहनकर लोग अस्पताल के कोविड वार्ड में एक बिस्तर से दूसरे बिस्तर तक जा रहे हैं । वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वह वार्ड में उपचाराधीन मरीजों के आक्सीजन पाइप निकाल रहे हैं और उन्हें पीने के लिए जूस के गिलास दे रहे हैं ।

कोविड दिशा निर्देशों के अनुसार, डयूटी पर तैनात मेडिकल स्टॉफ के अतिरिक्त कोविड वार्ड में कोई अन्य प्रवेश नहीं कर सकता ।

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि एबीवीपी ने अस्पताल परिसर में व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए आज्ञा ली थी, लेकिन उन्हें उच्च जोखिम वाले कोविड वार्ड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी थी ।

उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि वे कोविड वार्ड तक कैसे पहुंचे ।

मामले के सामने आते ही मेडिकल अधीक्षक केसी पंत ने अस्पताल परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nAbhYi

हरिद्वार: कोरोना काल में शवों के जलाने का पैकेज 3600 रुपये

हरिद्वार करोना काल में हर तरफ भयावह सा माहौल है। श्मशान घाट लाशों से भरे पड़े हैं। ऐसे में अब श्मशान घाटों पर भी पैकेज सिस्टम लागू हो गया है। जी हां, यह बात बिल्कुल सोलह आने सच है। हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर एक मुर्दे को जलाने का पूरा पैकेज है, जिसमें 3600 रुपये में शव को जलाने से लेकर तमाम अन्य क्रिया करवाई जा रही है। हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर मुर्दे की लकड़ी मृत शरीर के लिए पंडित राल देसी घी नाई सहित अन्य तमाम सुविधाएं एक पैकेज में मिल रही हैं। श्मशान घाट की व्यवस्था संभालने वाले मान सिंह का कहना है कि यहां पर सब संस्कार करने वाले लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मान सिहं का कहना है कि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग शव को जलता हुआ छोड़ जाते हैं, जबकि इस वक्त ज्यादातर बॉडी कोरोना वायरस हुई मौत कि आ रही हैं, जिनको जलने में अधिक लकड़ियां लग रही है, लेकिन हम दोबारा किसी से पैसे नहीं मांगते और जब तक मृत शरीर अस्थि में तब्दील ना हो जाए तब तक जितनी भी लकड़ियां लगे हम इतने ही पैसे में लगाते हैं। इनका कहना है कि इस वक्त महामारी के दौर में अधिक शव आ रहे हैं। कोरोना की ही अगर बात करें तो रोज लगभग 8 से 10 शवों का अंतिम संस्कार यहां पर हो रहा है और अलग-अलग जगहों से आने वाले शवों की संख्या अलग है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aQRDSG

दो संतों की एम्स ऋषिकेश में कोविड से मृत्यु

ऋषिकेश, 29 अप्रैल (भाषा) कोरोना संक्रमित दो साधुओं की यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई ।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों साधुओं की मृत्यु बुधवार को हुई ।

पचास वर्षीय मनीष भारती को हरिद्वार कुंभ क्षेत्र से 15 अप्रैल को यहां लाकर भर्ती किया गया था जबकि 94 वर्षीय लाखन गिरी 19 अप्रैल को भर्ती हुए थे ।

दोनों साधु निरंजनी अखाडे़ से जुडे थे जिनमें से गिरी निरंजनी अखाड़े के श्रवणनाथ मठ के संचालक थे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RexMFS

उत्तराखंड में दो दिन में 739 बिस्तर और बढे

देहरादून, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में बढते कोरोना संक्रमण के मददेनजर प्रदेश सरकार ने पिछले दो दिनों में सात अतिरिक्त अस्पतालों की व्यवस्था करते हुए 739 बिस्तर बढाए हैं जबकि डीआरडीओ की मदद से 1400 और बिस्तर जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे ।

सचिव स्वास्थ्य पंकज कुमार पाण्डेय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का पर्याप्त कोटा है और रैपिड एंटीजन जांच की दर घटाकर 300 कर दी गई है ।

पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार ने दो दिनों में सात मिड लेवल अस्पतालों की व्यवस्था की गयी है जिसके बाद 700 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर, 39 आईसीयू बिस्तर और दो वेंटीलेटर और बढ़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 12 कोविड अस्पताल, 62 डेडीकेटेड कोविड सेंटर और 385 कोविड केयर सेंटर काम कर रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में 17 हजार के करीब बिस्तर हैं जिनमें से 5500 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 1302 आईसीयू बेड, 774 वेंटिलेटर कोविड के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के केंद्र सरकार से अनुरोध के बाद डीआरडीओ की मदद से कुमांउ क्षेत्र के हल्द्वानी और गढ़वाल क्षेत्र के ऋषिकेश में 500—500 बिस्तर की क्षमता वाले दो अस्थाई अस्पताल बनने जा रहे हैं। एक अस्पताल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज परिसर में बनेगा जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल संचालित करेगा जबकि आईडीपीएल ऋषिकेश में बनने वाला अस्पताल एम्स ऋषिकेश संचालित करेगा।

पाण्डेय ने बताया कि हल्द्वानी में बनने वाले अस्थाई अस्पताल में 400 ऑक्सीजन बिस्तर और 100 आईसीयू बिस्तर होंगे जबकि जबकि आईडीपीएल ऋषिकेश में 500 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर होंगे । इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की मदद से एम्स ऋषिकेश में 100 आईसीयू बिस्तर अलग से बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट में भी डीआरडीओ की मदद से ऑक्सीजन सपोर्टेड 400 बिस्तर तैयार हो जाएंगे । उन्होंने कहा, ' हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के भीतर डीआरडीओ की मदद से ऑक्सीजन और आईसीयू सपोर्टेड 1400 नए बिस्तर तैयार हो जाएँगे ।'

सचिव ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था है और राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखते हुए अतिरिक्त इंजेक्शन की भी मांग की है । उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा इंजेक्शन एवं क्सीजन सिलेंडर के दाम तय कर दिए गए हैं ।

पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने कोविड संबंधी व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं जबकि सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर को भी कम करते हुए अब मात्र 300 रू कर दिया है ।

इससे पहले, दिन में मुख्यमंत्री रावत ने 132 एंबुलेंस को सभी 13 जिलों के लिए रवाना किया । इनमें 36 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता से कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए सजग रहने की जरूरत बतायी और कहा कि लक्षण आते ही जांच कराएं और अपना इलाज कराएं।

रावत ने फिर दोहराया कि जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से हालात पर नजर बनाए हुए हैं ।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को भी 6251 नए कोविड मामले दर्ज किए गए जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकडा है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t3lL3x

उत्तराखंड में फिर मिले रिकार्ड 6251 मामले, 85 मौतें

देहरादून, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों ने बृहस्पतिवार को फिर एक नया रिकार्ड बनाया जहां 6251 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि 85 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 174867 हो गई हैं । सर्वाधिक 2207 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1163 , उधमसिंह नगर जिले में 827 , नैनीताल में 673, पौडी में 253, अल्मोडा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ में 33 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई ।

बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2502 हो गया ।

प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 48318 हैं जबकि 120350 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RapQ8C

बढते कोविड संक्रमण पर उच्च न्यायालय ने उखंड सरकार को दिए निर्देश

नैनीताल, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार को कई निर्देश देते हुए उसे अपने आदेश के अनुपालन पर कृत कार्रवाई की रिपोर्ट सात मई तक दाखिल करने को कहा है।

अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली की तरफ से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान तथा न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक बिंदुओं पर आदेश पारित किए और कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक लोगों को जारी स्वास्थ्य कार्डों पर जांच की सुविधा वाले सरकारी और निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों में पूरा लाभ दिलवाएं ।

उच्च न्यायालय ने घरों से जांच के नमूने लेने पर जोर देते हुए हल्द्वानी, देहरादून और नैनीताल में जांचों की संख्या बढाने तथा उसे 30,000 से 50000 प्रतिदिन करने के निर्देश दिए ।

स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अदालत ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड मरीजों की देखभाल में लगे स्टाफ को समीप में ही कहीं रहने की सुविधा प्रदान करने को कहा ताकि उनके परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित रह सकें ।

इसके अलावा, न्यायालय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा हर जिले के नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में जनता को हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराने तथा उन्हें सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए ।

कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने सरकार से अतिरिक्त शवदाह गृह बनाने और वहां जलाने की पर्याप्त लकडी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए ।

न्यायालय ने कहा कि प्रदेश में 2500 से अधिक पंजीकृत दंत चिकित्सक हैं और आम आदमी की मदद के लिए उन्हें भी कोविड ड्यूटी पर लगाया जाना चाहिए ।

अदालत ने कहा कि अपने लोगों की जान बचाना राज्य सरकार का संवैधानिक और नैतिक कर्तव्य है ।

उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य सचिव को इन बिंदुओं पर उसके द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन पर कृत कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट सात मई से पहले दाखिल करने के निर्देश भी दिए ।

अदालत ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी चिंता जाहिर की और सुझाव दिया कि राज्य सरकार इसके लिए उचित इंतजाम करे और जरूरी प्रतिबंध लगाए ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eEAQ6y

कोविड को देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित

देहरादून, 29 अप्रैल (भाषा) कोविड मामलों में जबरदस्त उछाल के चलते अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है ।

यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महामारी की स्थिति के बीच यात्रा का संचालन संभव नहीं है ।

उन्होंने हालांकि, कहा कि चारधाम के नाम से मशहूर चारों हिमालयी धामों के कपाट अपने नियत समय पर ही खुलेंगे लेकिन वहां केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा करेंगे ।

रावत ने कहा, ' ‘तेजी से बढ रहे कोविड मामलों को देखते हुए चारधाम यात्रा को फिलहाल स्थगित किया जाता है । वहां केवल पुजारी ही पूजा पाठ करेंगे, बाकी लोगों के लिए यात्रा बंद रहेगी ।'’

देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोविड मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है । बुधवार को भी उत्तराखंड में रिकार्ड 6054 मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई जबकि 108 अन्य ने महामारी से अपनी जान गंवा दी ।

चौदह मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे । रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट 17 मई को जबकि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ के कपाट उसके एक दिन बाद 18 मई को खोले जाएंगे ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t8FgrC

chardham yatra news: बदरीनाथ-केदारनाथ के इस साल भी दर्शन नहीं! उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित की

देहरादून इस साल भी कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से तीर्थयात्री और श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे। कोविड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चारधाम यात्रा टाल दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है। हालांकि, मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर खुलेंगे। सीएम रावत ने यह फैसला गुरुवार को आयोजित एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक के बाद लिया। बैठक में धार्मिक मामलों के मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे। सीएम रावत ने कहा, 'बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट तय मुहूर्त पर ही खुलेंगे। वहां पुजारी नियमित पूजा अर्चना करते रहेंगे। लेकिन श्रद्धालुओं के वहां आने पर रोक लगी रहेगी। पिछले साल भी कोरोना महामारी की वजह से मशहूर चारधाम यात्रा को स्‍थग‍ित कर दिया गया था। हाल ही में हर‍िद्वार में कुंभ के आयोजन पर भी इस महामारी की छाया पड़ी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vuaRWc

हरिद्वार: एकम्स ने 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया, डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

हरिद्वार हरिद्वार जिले में कोरोना पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में हरिद्वार के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दवा बनाने वाली कंपनी एकम्स ड्रग्स ने अपनी एक फैक्ट्री को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है। एकम्स ने सिडकुल में 250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है, जिसमें 120 बेड के सेंटर की शुरुआत भी कर दी है। इस सेंटर में औद्योगिक क्षेत्र के उन कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें कोरोना के कम लक्षण हैं या उनकी हालत कम गंभीर है। कोविड सेंटर का उद्घाटन जिला अधिकारी सी रविशंकर ने किया। एकम्स की ओर से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा से लेकर हर तरह की सुविधा रहेगी। कंपनी के चेयरमैन संदीप जैन ने कहा कि यहां पर कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा, लेकिन भर्ती किसी मरीज की अचानक हालात गंभीर हो जाती है तो उनकी देखभाल लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेगी। गंभीर मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ऑक्सिजन की व्यवस्था भी की गई है। कंपनी ने इस कोविड केयर सेंटर में 10 ऑक्सिजन कंसरट्रेटर की व्यवस्था भी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3e1sK8X

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

Uttarakhand Coronavirus Cases: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कहा, 'हर शख्स की जान बचाना सरकार की जिम्मेदारी है'

नैनीताल उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सरकार की कोरोना से निबटने की तैयारियों पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने सरकार की तैयारियों को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि राज्य के हर नागरिक की जान बचाना सरकार की संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है। कोर्ट ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को सख्ती से रोकने, क्यूआर कोड लगाने और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की देखरेख के लिए कोर्ट ने आशा वर्कर की सेवाएं लेने को कहा है। देहरादून के जिलाधिकारी की ओर से जारी ऑक्सिजन सप्लायर की सूची के नंबरों पर कॉल करने पर ऑक्सिजन नहीं मिलने को कोर्ट ने बेहद गंभीर माना है। राज्य सरकार को कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि वह राजस्थान और तेलंगाना की तर्ज पर ऑनलाइन ऑक्सिजन सिलेंडर, फ्लो मीटर की सूचना सार्वजनिक करे और हर घंटे, दो घंटे में इसे अपडेट करे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3eUggPN

कोविड में उछाल के कारण सीमा पुलों के जरिए नेपालियों के प्रवेश पर पाबंदी

पिथौरागढ, 28 अप्रैल (भाषा) कोविड मामलों में उछाल के मद्देनजर भारत ने चंपावत और पिथौरागढ जिले में स्थित सीमा पुलों के जरिए नेपाल से देश में प्रवेश करने वाले पड़ोसी देश के नागरिकों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है ।

टनकपुर के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों सीमावर्ती जिलों के प्रशासन ने सीमा पुलों के जरिए नेपाल से भारत में रोजाना खरीददारी के लिए आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की कोविड—मुक्त जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है ।

पिथौरागढ और चंपावत जिलों में भारत और नेपाल को जोड़ने वाले करीब आधा दर्जन पुल हैं जिनके जरिए बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक रोज भारतीय बाजारों में आते हैं ।

टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया, ' हमने भारत में आने के इच्छुक हर नेपाली नागरिक के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है और इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।'

उन्होंने बताया कि नेपाल के लोग इन पुलों के जरिए भारतीय बाजारों में आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने और सीमा के इस पार रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिये आते रहते हैं लेकिन कोविड मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर पाबंदी लगाने की आवश्यकता महसूस की गयी ।

धारचूला में तैनात एक एसएसबी अधिकारी मान सिंह ने कहा कि आरटी—पीसीआर रिपोर्ट न होने के कारण सीमा से नेपाल के कई नागरिकों को लौटा दिया गया ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gL3qWz

Sumana Glacier Burst: सुमना ग्लेशियर हादसे में एक और मजदूर का शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 16

चमोली उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट नीति घाटी के सुमना हिमस्खलन स्थल से बुधवार को एक और शव बरामद हुआ। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। दो मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बताया गया कि बुधवार को बरामद किया गया शव गुरुवार को जॉलीग्रांट से झारखंड भेज दिया जाएगा। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुमना के पास हिमनद टूटने से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो कैंप इसकी चपेट में आ गए थे, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर बर्फ में दबकर लापता हो गए थे। इनकी खोजबीन के लिए सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सीमा सड़क संगठन तथा जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। रविवार तक हिमस्खलन वाली जगह से 15 शव बरामद हुए थे। ये सभी मृतक झारखंड के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, सभी शवों को ऐंबुलेंस से श्रीनगर अस्पताल भेज दिया गया है। गुरुवार को सभी शव जॉलीग्रांट से झारखंड भेजे जाएंगे। हादसे में 384 मजदूरों को बचा लिया गया है, जिन्हें सेना के कैंप में रखा गया है। मजदूरों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मलारी से सुमना तक सड़क मार्ग खोलने का काम भी शुरू हो गया है। यह सड़क खुलने के बाद सभी मजदूरों को जोशीमठ लाया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gHXayN

उत्तराखंड में कोविड व्यवस्थाओं पर विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे विधायक

देहरादून, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोविड व्यवस्थाओं के लिये विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने को अपनी स्वीकृति दे दी ।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी व्यवस्थाओं पर एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे ।

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और विशेषकर सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेंगे।

उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधायक आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर जैसी जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने क्षेत्र के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रूपये तक की राशि जारी कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से सूदूरवर्ती गांवों के उन प्राथमिक एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी वह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जो बड़े अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nrVbje

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 6, 054 नए मामले सामने आए, 108 रोगियों की मौत

देहरादून, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 6,054 मामले सामने आए और 108 रोगियों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,68,616 हो गई है । देहरादून में सबसे अधिक 2,329 मामले सामने आए हैं जबकि हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर जिले में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी में 109 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में रिकार्ड 108 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 2,417 हो गई।

प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 45,383 हैं जबकि 1,17,221 मरीज अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Quoupz

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

चाय बेचकर करोड़पति बना ये शख्स! महज 8 महीनों में कमाए 1.2 करोड़ रु, पढ़ें कैसे?

Success Story: भारत में चाय (Tea Business) सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पेय है. भारत में उगाई जाने वाली चाय आज पूरे विश्व में पहचानी जाती है, लेकिन अब देश के कुछ स्टार्टअप इस चाय को नए रंग और कलेवर के साथ लोगों के सामने पेश कर रहे हैं, जिसे बड़े पैमाने पर पसंद भी किया जा रहा है.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/3eCfypZ

महज 3 हजार रुपए में शुरू करें ये कारोबार, तुरंत होने लगेगी 1 लाख रुपये तक कमाई

How to start own business at home: अगर आप घर बैठे कारोबार करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसे ही एक प्लान के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम पैसे लगाकर मोटी रकम कमा सकते हैं. इसे आप कम से कम 3 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/3eAC6HB

उत्तराखंड को 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली

देहरादून, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड को मंगलवार को अहमदाबाद से 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिली।

राज्य सरकार का एक विशेष विमान इंजेक्शन लाने के लिए मंगलवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, वह रात में यहां वापस लौट आया।

पिछले हफ्ते शनिवार को भी राज्य को 3,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मिली थी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से आवश्यकता के अनुसार सभी जिलों में इंजेक्शन भेजने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में दवा की कमी नहीं होगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t6jSTT

Corona Curfew In Haridwar: कुंभ का अंतिम स्नान खत्म होने के बाद हरिद्वार में लगा कोरोना कर्फ्यू, 3 मई तक रहेगा जारी

हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ संपन्न होते ही लगा दिया गया है। जिले में कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मंगलवार को यह ऐलान किया है। हरिद्वार के अलावा रुड़की, लक्सर, भगवानपुर में भी बुधवार से कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह कर्फ्यू बुधवार सुबह 5 बजे से शुरू होगा और 3 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवाओं के लिए छूट रहेगी। बता दें कि हरिद्वार में इस साल कुंभ आयोजित किया जा रहा था। इस वजह से कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। फिलहाल, जिले में रोजाना एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं हर रोज तकरीबन 10 लोग कोरोना महामारी के चलते जान गंवा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों से कम है, इसलिए थोड़ी राहत है। इसके बावजूद कोरोना का प्रसार रोकने के लिए जिलाधिकारी ने 3 मई तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू बुधवार सुबह 5 बजे से प्रभावी होगा। शहरी क्षेत्रों के अलावा कुछ ग्रामीण इलाकों में भी कर्फ्यू लगाया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gW13QT

उत्तराखंड में फिर रिकॉर्ड 5703 मामले, 96 मौतें

देहरादून, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को रिकॉर्ड 5703 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि महामारी के कारण 96 मरीजों की मौत हो गई।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,62,562 हो गए। सर्वाधिक 2218 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर जिले में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132 और पिथौरागढ़ में 98 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई ।

इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में रिकॉर्ड 96 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2309 हो गया ।

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 43032 हैं जबकि 1,13,736 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3tWVc0Z

उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों की क्षमता वृद्धि के लिए 10 करोड रूपये

देहरादून, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के बेकाबू प्रसार के मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेजों के चिकित्सालयों की क्षमता में वृद्धि और सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रू स्वीकृत किए ।

इसके अलावा, राज्य में मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूली के बाद उन्हें चार मास्क निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ रू स्वीकृत किए गए । यह राशि पुलिस महानिदेशक के निवर्तन पर रखी गई है।

कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को बचाव के लिए आर्सेनिकम अल्बम और अन्य सुरक्षा संबंधी सामग्री वितरित करने तथा लक्षणों के आधार पर अन्य आवश्यक औषधियों के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 1.18 करोड़ रू की स्वीकृति दी गयी ।

इसके अतिरिक्त रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष रक्षा किट खरीदने, राज्य व जिला स्तर पर आयुष डेस्क की स्थापना करने, कोविड सुरक्षा सामग्री क्रय करने तथा जिला मुख्यालयों में आयुष रथ संचालित करने के लिए 4.64 करोड रू की राशि भी मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत की गई ।

कोरोना संक्रमण से बचाव व राहत से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए बागेश्वर और रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों को दो—दो करोड रू तथा चमोली व ऊधमसिंह नगर के जिलाधिाकारी को 1-1 करोड़ रूपए उनकी मांग के अनुरूप भी दिए गए ।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री तीरथ ने यहां सेलाकुई में लिंडे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट के अधिकारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से उत्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में ध्यान आकर्षित किए जाने पर उसके समाधान का भरोसा दिलाया ।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की बहुत आवश्यकता है और उनकी हर समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड की वर्तमान परिस्थितियों में आक्सीजन प्लांट कंपनियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक दूसरे की मदद करना सबकी जिम्मेदारी है और सबको अपनी जिम्मेदारियां पूरी गंभीरता से निभानी चाहिए ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ewwONy

Haridwar Kumbh Mela: हरिद्वार कुंभ का आखिरी शाही स्नान हुआ प्रतीकात्मक, कम संख्या में शामिल हुए साधु-संत

हरिद्वार मेले का आखिरी शाही स्नान मंगलवार को संंन्यासी अखाड़ों की ओर से प्रतीकात्मक रूप से किया गया। संंन्यासी अखाड़े के कुछ साधु-संत अखाड़े से हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड शाही स्नान करने पहुंचे। वहीं, बैरागी अखाड़ों और वैष्णो संप्रदाय के तीनों अखाड़ों ने भी भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आखिरी शाही स्नान किया और काफी कम संख्या में उनके साधु-संत हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचे। सबसे पहले निरंजनी और आनंद अखाड़े ने शाही स्नान किया। इसके बाद हरकी पौड़ी पर जूना अग्नि आवाहन और किन्नर अखाड़े के साधु-संत पहुंचे। तीसरे नंबर पर महानिर्वाणी अटल अखाड़े ने शाही स्नान किया। इसके बाद तीनों बैरागी अखाड़ों ने हरकी पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आखिरी में वैष्णव संप्रदाय के तीन अखाड़े निर्मल पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन पंचायती और श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन ने हरकी पौड़ी पर कुंभ का आखिरी शाही स्नान किया। साधु-संतों ने कोरोना को देखते हुए मॉस्क भी लगाया और लोगों से अपील भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद संंन्यासी अखाड़ों ने प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान किया। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि निरंजनी और आनंद अखाड़े ने शाही रूप से स्नान नहीं किया है। हमारे द्वारा सांस्कृतिक स्नान किया गया है। दोनों अखाड़े से हमारे 27 साधु संतों ने ही स्नान किया है। उन्होंने कहा कि हम सब से अपील करते हैं कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मॉस्क जरूर लगाएं। अग्नि अखाड़े के श्री महंत साधनानंद ने कहा कि आज कुंभ का है, लेकिन पर्व स्नान बहुत है। आज शाही स्नान में सभी तेरह अखाड़ों ने भाग लिया। भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्नान किया गया। वहीं, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कुंभ की भव्यता में काफी कमी आई है और हम आशा करते हैं, जल्द ही कोरोना खत्म हो जाए। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आज कुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान हो गया है। प्रधानमंत्री ने भी सभी अखाड़ों से अपील की थी कि कोरोना का प्रकोप काफी ज्यादा है, इस कारण कुंभ के शाही स्नान को प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाए। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि आखिरी शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़ों ने स्नान किया। सबसे खास बात रही कि सभी अखाड़ों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। नोटिफिकेशन के अनुसार 30 अप्रैल को कुंभ समाप्त कर दिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3u8PIjO

टिहरी नर्सिंग कॉलेज में 22 और छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव, अब 121 हुई संख्या

टिहरी गढ़वाल टिहरी जिले के सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज में 22 अन्य छात्राएं मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इससे पहले कॉलेज में 99 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई थीं। कॉलेज में अब पॉजिटिव होने वालों की संख्या 121 हो गई है। मंगलवार को नई टिहरी स्तिथ नर्सिंग कॉलेज में 22 मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है। सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज छात्रावास में ही क्वारंटीन किया गया है और कॉलेज परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कॉलेज में ही छात्र-छात्राओं की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी तैनात कर दी गई है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सुरसिंग धार स्तिथ नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, सीएमओ टिहरी डॉ. सुमन आर्य ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में आईसोलेट स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि इन छात्र-छात्राओं की कांटैक्ट टेसिंग की भी जांच की जा रही है। साथ ही स्टूडेंट्स को यहां जो भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aHns0d

Coronavirus in haridwar: हरिद्वार में कोरोना विस्फोट, रुड़की सिविल अस्पताल में 14 वेंटिलेटर मशीनें फांक रहीं धूल

हरिद्वार उत्तराखंड में कोरोना के प्रकोप के बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही हरिद्वार जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। मगर उसके बावजूद भी हरिद्वार जनपद का स्वास्थ्य महकमा कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। हरिद्वार जिले में कई लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है, और उसका मुख्य कारण है कि पर्याप्त मात्रा में हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है। काफी संख्या में कोरोना संक्रमण होने के कारण वेंटिलेटर वाले बेड खाली नहींं है, इस कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हायर सेंटर में भी बेड खाली ना होने के कारण उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। दरहसल हरिद्वार के रुड़की सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रुड़की के सिविल अस्पताल में लाखों रुपयों की लागत से 14 वेंटिलेटर मशीनें पिछले डेढ़ साल से एक कमरे में धूल फांक रही है। 2020 में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर मशीने खरीदी थीं लेकिन आज तक मशीनो का संचालन नहीं हो पाया है। एक तरफ पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, उत्तराखण्ड में भी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। हरिद्वार जनपद में कई लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई है। मगर हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। इस मामले पर सीएमएस संजय कंसल का बयान बड़ा ही अजीब है। उनका कहना है, कि ये कोई पानी की टोंटी नहीं है जो हमने पानी खोला और मरीज ने पानी पी लिया। वेंटिलेटर मशीन चलाने के लिए उनके पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है। साथ ही मशीन चलाने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यता होती हैं। और अभी तक अस्पताल में आईसीयू वॉर्ड भी नहीं बन पाया है। इसलिए वेंटिलेटर मशीन सुचारू नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि भारत सरकार के द्वारा जिस कंपनी को इसका काम दिया गया था, उसने काम पूरा नहीं किया। स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि काम को जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि रुड़की काफी बड़ा क्षेत्र है और यहां पर बड़ी संख्या में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PpeI7q

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

हरिद्वार BHEL की 2 इकाई ने ऑक्सिजन का उत्पादन किया शुरू, रोजाना 24 हजार क्यूबिक लीटर का किया जा रहा है उत्पादन

हरिद्वार देश की भारी विद्युत संयंत्र बनाने वाली महारत्न कंपनी बीएचईएल भी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मदद को आगे आई है। बीएचईएल ने अपनी हरिद्वार इकाई में दो ऑक्सिजन प्लांट से ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। बीएचईएल ने दिल्ली, नोएडा, मेरठ और आगरा आदि शहरों में ऑक्सिजन की सप्लाई शुरू कर दी है। कोरोना मरीजों के लिए जरूरत को देखते हुए बीएचईएल ने अपने प्लांट में ऑक्सिजन का इंडस्ट्रियल उपयोग फिलहाल बन्द कर रोजाना 24 हजार क्यूबिक लीटर का उत्पादन शुरू कर दिया है। देश में जंहा इस वक्त ऑक्सिजन की भारी किल्लत से कोरोना मरीज त्राहिमाम कर रहे हैं तो ऐसे में भारी विद्युत संयंत्र बनाने वाली देश की महारत्न कंपनी बीएचईएल ने भी अपनी हरिद्वार इकाई में ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। बीएचईएल की हरिद्वार इकाई में 2 ऑक्सिजन प्लांट हैं, जिनमें औद्योगिक कार्यों के लिए ऑक्सिजन का उत्पादन किया जाता है। बीएचईएल के अपर महाप्रबंधक के अनुसार, कोरोना महामारी में ऑक्सिजन की भारी किल्लत को देखते हुए बीएचईएल ने अपने दोनों प्लांट में ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू कर दिया है और फिलहाल दोनों प्लांट से 24 हजार क्यूबिक मीटर ऑक्सिजन का उत्पादन किया जा रहा है। बीएचईएल महाप्रबंधक ने बताया कि दो दिन से ऑक्सिजन दिल्ली, मेरठ, आगरा नोएडा आदि शहरों में भेजी जा रही है। बीएचईएल में ढाई सौ क्यूबिक लीटर और साढ़े सात सौ क्यूबिक लीटर प्रति घंटे की क्षमता के दो प्लांट हैं। इन दोनों प्लांट में इस वक्त केवल मेडिकल जरूरत के लिए ऑक्सिजन का उत्पादन किया जा रहा है। अपर महाप्रबंधक के अनुसार बीएचईएल की ऑक्सिजन की शुद्धता 95 प्रतिशत है और जब तक जरूरत होगी तब तक बीएचईएल केवल मेडिकल उपयोग के लिए ऑक्सिजन बनाएगा। इन्होंने बताया कि हम ऑक्सिजन मेरठ, दिल्ली, आगरा, नोएडा आदि स्थानों पर निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भेज रहे हैं। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल भी शामिल हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xpN8bt

देहरादून सहित उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू, मिले 5058 नए मरीज

देहरादून, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में लगातार बढते कोविड-19 मामलों के बीच सोमवार से देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामनगर सहित ज्यादा प्रभावित कई क्षेत्रों में एक सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया जबकि राज्य मंत्रिमंडल ने 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को निशुल्क टीका लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने जैसे महामारी से निपटने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए ।

देहरादून जिले के देहरादून नगर निगम, ऋषिकेश नगर निगम, छावनी परिषद गढी कैंट और क्लेमेंटाउन, पौडी जिले के कोटद्वार और लक्ष्मण झूला, नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुंआ तथा उधमसिंह नगर जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में सोमवार से तीन मई की सुंबह तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया ।

इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी । हांलांकि, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक संस्थानों में कार्य करने वाले लोगों को इससे छूट दी गयी है ।

इससे पहले, रविवार को कोविड-19 पर बुलाई एक आपातकालीन बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को अपने विवेक के अनुसार कर्फ्यू या अन्य कडे कदम उठाने के लिए अधिकृत कर दिया था । हांलांकि, उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि इस दौरान उद्योग, मालढुलाई, निर्माण कार्य आदि निर्बाध रूप से चलते रहे ।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी अधिकारियों को कर्फ्यू का कडाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए ।

बैठक के बाद कृषि मंत्री तथा राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को कोविड का टीका निशुल्क लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस आयुवर्ग की आबादी करीब 50 लाख है जिस पर आने वाला लगभग 450 करोड रू का व्यय सरकार करेगी ।

उनियाल ने कहा कि 18 से 45 वर्ष की आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए 90 प्रतिशत कोविशील्ड और 10 प्रतिशत कोवैक्सीन टीके का इस्तेमाल होगा । उन्होंने बताया कि कंपनियों को टीके के लिए अग्रिम भुगतान किया जाएगा जिससे टीके की उपलब्धता बनी रहे ।

मंत्रिमंडल ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का निर्णय लिया । इसके अलावा, राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 419 कर्मियों को सेवाविस्तार का भी फैसला किया गया ।

उनियाल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क न पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि बढाते हुए 500, 700 और 1000 रू कर दिया । पहले यह राशि 200, 500 और 1000 रू थी ।

सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 के 5058 नए मामले सामने आये जबकि 67 अन्य ने इस महामारी से जान गंवायी । सर्वाधिक 2034 मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, पौडी में 323, उधमसिंह नगर में 283, अल्मोडा में 135, चंपावत में 104 नए मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई ।

ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 156859 को गयी है जबकि 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । उपचाराधीन मरीज 39031 हैं और मरने वालों का आंकडा 2213 हो चुका है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gF69AP

सीएम रावत, कौशिक ने दी दिवंगत गोपाल रावत को श्रद्धांजलि

देहरादून, 26 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के शीर्ष नेताओं ने हाल में दिवंगत हुए गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।

यहां प्रदेश मुख्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनसे अपने जुडाव और संस्मरणों को याद किया ।

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री से विधायक रावत का 22 अप्रैल को कैंसर से निधन हो गया था ।

छात्र नेता के रूप में रावत से अपने परिचय को याद करते हुए कौशिक ने कहा कि उनका निधन भाजपा की एक बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है । उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय विधायक थे और आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह आखिरी क्षण तक सक्रिय रहे ।

कौशिक ने कहा कि संगठन ने 2017 में सरकार बनने के बाद अपना चौथा विधायक खोया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पार्टी अपने तीन विधायक और खो चुकी है ।

मुख्यमंत्री ने गोपाल रावत को ‘एक प्रखर विधायक और श्रेष्ठ कार्यकर्ता’ बताते हुए कहा कि प्रारंभ में उनका संघ से जुड़ाव नहीं था लेकिन बाद में वह जिस ढंग से संघ से जुड़े वह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रभावकारी था।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को उनकी सरकार आगे बढाएगी ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गोपाल रावत का जाना एक हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि गोपाल रावत को अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी थी जो आम कार्यकर्ता को नहीं होती।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vgE2Mj

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान संक्रमित

देहरादून, 26 अप्रैल (भाषा) कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में अग्रिम मोर्चे पर लडाई लड रही उत्तराखंड पुलिस के 684 जवान कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमित हो गये हैं ।

हांलांकि, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इन संक्रमितों में से केवल एक महिला पुलिसकर्मी ही गंभीर स्थिति में है जिसे गर्भवती होने के कारण टीका नहीं लगाया जा सका था ।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के कारण इस महामारी की दूसरी लहर के बीच पुलिस बल काफी हद तक सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि एक मामले को छोडकर संक्रमित पाए गए किसी भी जवान को अस्पताल में नहीं भर्ती कराना पडा और सभी स्वस्थ हैं ।

कुमार ने कहा, ‘‘वर्तमान में हमारे 90 फीसदी पुलिसकर्मियों को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। अब सिर्फ बीमार पुलिसकर्मियों को ही टीका नहीं लग पाया है। इस कारण कोविड की दूसरी लहर के बीच पुलिस फोर्स काफी हद तक सुरक्षित है।’’

उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पूर्व कोरोना वायरस की पहली लहर में पुलिस के कुल 1981 जवान संक्रमित हुए थे। इनमें से 100 से अधिक जवानों को अस्पतालों में भर्ती कराना पडा था और सात जवानों की मृत्यु हुई थी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोरोना वायरस के विरूद्ध जारी जंग में अग्रिम मोर्चा लेकर लोगों से नियमों का पालन करा रहे पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर अडिग हैं और हमारा एकमात्र लक्ष्य कोरोना को हराना और लोगों को इसके संक्रमण से बचाना है।

टीकाकरण को जरूरी बताते हुए कुमार ने कहा कि टीका लगने के बाद भी अगर कोरोना संक्रमण होता है तो टीकाकरण द्वारा बनी एंटीबॉडी उससे लडने में मदद करती हैं । उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना का टीका लेने में संकोच नहीं करें और अपनी बारी आने पर केंद्र पर जाकर टीका जरूर लगवाएं।’



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3npSyyG

Uttarakhand news: शादी के एक दिन पहले दूल्हा हुआ कोरोना पॉजिटिव, वर्चुअल शादी हुई

अल्मोड़ाउत्तराखंड के अल्मोड़ा में गांव में रहने वाले उमेश और लखनऊ की रहने वाली मंजू के बीच अनोखी शादी हुई। दोनों की शादी शनिवार को होनी थी। दोनों के परिवार महीनों से शादी की तैयारियां कर रहे थे। शादी से पहले शुक्रवार को उमेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे घर में आइसोलेट किया गया। उमेश के साथ उनका पूरा परिवार आइसोलेट हो गया। एक दिन पहले आए कोरोना पॉजिटिव दूल्हे के आइसोलेट होने पर सब परेशान हो गए। मंजू ने बताया कि उनके यहां परंपरा है कि शादी से पहले गणेश पूजा होती है। गणेश पूजा हो चुकी थी। ऐसे में शादी टालना अपशकुन माना जाता है। इसलिए, तय तारीख पर शादी करना जरूरी थी। हम लोग ऑनलाइन जुड़े और पुजारी से सारी रस्में कराकर हमारी शादी कराई। बहन ने भरा सिंदूर, बांधा मंगलसूत्र दोनों एक दूसरे से 450 किलोमीटर दूर थे। इस वर्चुअल शादी के लिए जूम ऐप का प्रयोग किया गया। दोनों ने शादी के दौरा कसमें खाईं। पुजारी ने मंत्रों का पाठ किया। मंजू के गले में उसकी छोटी बहन ने मंगलसूत्र बांधा और सिर पर सिंदूर लगाया। दोनों की शादी में तीन घंटे लगे और फिर दोनों आधिकारिक तौर पर एक दूसरे के हो गए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sRRdSf

रविवार, 25 अप्रैल 2021

Corona Warrior: अल्मोड़ा में यही हैं अकेले, रोजाना 16 घंटे तक करते हैं कोरोना टेस्ट

अल्मोड़ा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 33 साल के जितेंद्र देवरारी रोजोना सुबह छह बजे से कोरोना टेस्टिंग का अपना काम शुरू कर देते हैं। अल्मोड़ा में वे ही अकेले शख्स हैं, जो यह काम करते हैं। वह एक दिन में 16 घंट अपने काम में लगे रहते हैं। अल्मोड़ा में निजी टेस्टिंग की सुविधा नहीं है। राज्य सरकार का अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज ही इकलौता संस्थान है, जहां कोरोना टेस्टिंग होती है। यहां 21 डॉक्टरों में से अकेले जितेंद्र ही माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं। इनकी चार लैब टेक्निशियंस की टीम है, जो सैंपल इकट्ठा करती है और रिपोर्ट बनाती है। जितेंद्र छह महीनों से लगातार बिना छुट्टी लिए काम पर लगे हुए हैं। इस लैब में रोजाना 900 से 1100 तक सैंपल टेस्ट होते हैं। जितेंद्र बताते हैं कि मैं 25 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट कर चुका हूं। अल्मोड़ा में बनाई गई इस लैब से परिणाम चार घंटे में मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों काम का दबाव काफी बढ़ गया है। हम यहां 24 घंटे सातों दिन बिना थके काम कर रहे हैं। कभी-कभी मैं खाना खाना ही भूल जाता हूं या फिर इसके लिए समय ही नहीं मिल पाता, लेकिन अभी सबसे जरूरी यही है। जितेंद्र पास में ही रहते हैं, इसलिए समय बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होता। अस्पताल के मेडिकल सुरिटेंडेंट एससी गडकोटी कहते हैं कि उनका (जितेंद्र का) यहां मौजूद होना हम सभी के लिए एक बड़ा सहारा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज रहे हैं, वह तब तक नहीं जाते जब तक सभी सैंपल्स का टेस्ट नहीं हो जाता। इस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरजी नौटियाल ने कहा कि जब से हमने यहां टेस्टिंग शुरू की है जितेंद्र ने अपने दम पर इस जिम्मेदारी को संभाला है। यहां पहाड़ों पर डॉक्टरों को लाना बेहद मुश्किल है, लेकिन उन्होंने एक भी पल इसके लिए हिचक नहीं दिखाई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32MIW7p

मोदी ने रावत से सुमना हिमस्खलन के बारे में जानकारी ली, हताहतों के प्रति दुख जताया

देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भारत-चीन सीमा के निकट सुमना में हुए हिमस्खलन की घटना के बारे में जानकारी ली और उसमें हताहत हुए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री रावत ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने नीति घाटी में सुमना गांव में ग्लेशियर टूटने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुझसे दूरभाष पर जानकारी ली और चिंता जताई।’’

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चमोली जिले के सुमना में हिमस्खलन की घटना के समय सीमा सड़क संगठन के मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में अब तक 12 व्यक्तियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 384 लोग सुरक्षित मिल चुके हैं। क्षेत्र में तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nmtAQM

देहरादून में सोमवार से एक सप्ताह का कोरोना कफर्यू

देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के मामलों मे निरंतर हो रही वृद्धि के मददेनजर देहरादून में 26 अप्रैल की शाम सात बजे से तीन मई की सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा ।

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा यहां इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढी कैंट और क्लेमेंटाउन में पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा ।

आदेश के अनुसार, इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी । इस अवधि में फल, सब्जी, डेयरी तथा राशन की दुकानें शाम चार बजे तक ही खुलेंगी । हांलांकि, पेट्रोल पंप एवं गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुलेंगी ।

इससे पहले, दिन में उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 के बढ रहे प्रकोप को देखते हुए उसकी रोकथाम के लिए कर्फ्यू या अन्य कडे कदम उठाने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया था । वैसे देहरादून में पहले से ही शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है ।

देहरादून जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । रविवार को भी यहां प्रदेश में सर्वाधिक 1670 नए कोविड-19 मामले सामने आये ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sTojB4

उत्तराखंड में कडे कदम उठाने को जिलाधिकारी अधिकृत, कोविड-19 मरीजों का आंकडा फिर चार हजार के पार

देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस के मरीजों के आंकडे के फिर चार हजार के पार पहुंच जाने के बीच महामारी की बेकाबू होती इस दूसरी लहर को रोकने की कोशिश में राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को अपने जिलों में कर्फ्यू लगाने या अन्य कठोर कदम उठाने के लिए अधिकृत करते हुए विवाह जैसे आयोजनों में लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर दी ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फिर दोहराया कि प्रदेश में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसके अभाव में किसी की मृत्यु न हो । साथ ही उन्होंने कोविड-19 टीके के लिए अधिकारियों से कंपनियों को मांग भेजने को कहा। उधर, कोविड-19 के कहर के चलते हेमकुंड यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है जो दस मई से शुरू होने वाली थी।

अपर मुख्य सचिव, राधा रतूडी ने यहां एक आदेश में कहा कि विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों में 50 से ज्यादा व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी । साथ ही, सभी जिलाधिकारियों को अपने विवेक से अपने जिलों में कफर्यू लगाने या अन्य कडे कदम उठाने के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है। हांलांकि, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे उद्योग, भारवाहन, निर्माण या अन्य आवश्यक सेवाएं निर्बाध चलती रहें ।

आदेश में यह भी कहा गया है कि आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट न आने तक संबंधित व्यक्ति को स्वयं को पृथकवास में रखना होगा ।

मुख्यमंत्री रावत ने कोविड पर बुलाई आपातकालीन बैठक में अधिकारियों को टीक के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब मांग भेजने के निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड टीकाकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि आक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है और इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो।

उन्होंने कहा कि आक्सीजन संयंत्र का पूरी क्षमता से उपयोग हो और आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी नहीं होनी चाहिए ।

कोरोना वायरस की चेन को तोडने के लिए जनजागरूकता पर जोर देते हुए रावत ने कहा कि मास्क न पहनने या सामाजिक दूरी का पालन न करने पर तुरंत कङी कार्रवाई की जाए।

प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि सात नये आक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है जबकि आठ पहले से सक्रिय हैं । उन्होंने कहा कि अधिक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की जा रही है।

उधर, बढते कोरोना मामलों के मददेनजर शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद किए गए प्रदेश के सभी सरकारी दफतरों को अब तीन दिन और यानी 28 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा । पाण्डेय ने बताया कि हांलांकि, इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर मौजूद रहने तथा अपने मोबाइल फोन स्विच आन रखने को कहा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर उन्हें बुलाया जा सके ।

इस बीच, हेमकुंड गुरूद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा को कोविड के चलते स्थगित कर दिया है । ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंदजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा शुरू करने की अगली तारीख के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कोविड से निपटने के लिए एक करोड रूपये देने का फैसला लिया । इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोविड प्रकोप के दृष्टिगत उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से मुलाकात की और उनसे अपने समय के अनुभव साझा किए जिससे महामारी से कारगर तरीके से निपटने में मदद मिले। उन्होंने कहा, ‘ मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड रू की राशि दूंगा ।’

प्रदेश में रविवार को भी कोविड 19 के 4368 नए मामले सामने आये गए जबकि 44 अन्य ने महामारी से अपनी जान गंवा दी । यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 151801 हो गई है जबकि अब तक 2146 लोग दम तोड चुके हैं ।

प्रदेश के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 35864 हो गई है जबकि 110664 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं । सबसे ज्यादा 1670 ताजा मामले देहरादून जिले मे सामने आए जबकि हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438,पौडी में 390,उधमसिंह नगर में 200, ठिहरी में 110 और चंपावत में 100 नए मामले मिले ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gDL8GK

ऑक्सीजन, दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने के लिए पुलिस ने जारी किया नंबर

देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड पुलिस ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा अन्य जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर रोक लगाने में जनता का सहयोग लेने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्यवाही के लिए यह मोबाइल नंबर जारी किया गया है ।

उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 9411112780 पर व्हाटसऐप के माध्यम से लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

महानिदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “ऑक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाएं। सूचना देने वालों का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QyvHol

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

कोविड-19 परिस्थितियों पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की

देहरादून, 24 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक मौतों होने और नये मामले सामने आने के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हालात पर चर्चा करने के लिए देहरादून में ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक आयोजित की।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि परिस्थितियों को काबू करने के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए सुझावों को लागू किया जाएगा।

विपक्षी नेताओं ने भी महामारी से निपटने में मुख्यमंत्री को हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

रावत ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए वह भविष्य में भी इन नेताओं का सुझाव लेते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और बढ़ते मामलों के चलते विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि रायपुर के स्टेडियम में बने कोविड देखभाल केंद्र में 500 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गए हैं और देहरादून के एक अस्पताल में भी 100 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32LijzS

उत्तराखंड में सोमवार से तीन दिन और बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

देहरादून, 24 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने अपने सभी कार्यालयों को तीन दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में सभी सरकारी कार्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे।

हालांकि, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सोमवार से मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। साथ ही उन्हें अपने मोबाइल फोन चालू रखने को भी कहा गया है ताकि आवश्यकता के समय पर उनसे संपर्क किया जा सके।

राज्य सरकार ने 22 अप्रैल को आदेश जारी कर सभी कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करने के वास्ते 23-25 अप्रैल के बीच तीन दिन के लिए इन्हें बंद रखने का फैसला किया था। अब इस अवधि को सोमवार से तीन और दिन का विस्तार दिया गया है।

उत्तराखंड में शनिवार को संक्रमण के 5,084 नए मामले सामने आए जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xjE0oF

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,084 नए मामले, 81 मरीजों की मौत

देहरादून, 24 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 5,084 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,47,433 तक पहुंच गई।

राज्य के कोविड नियंत्रण कक्ष ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 81 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,102 हो गई।

पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से उत्तराखंड में एक ही दिन में सामने आने वाले नए मामले एवं जान गंवाने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 1,736 मामले, हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, उधम सिंह नगर में 378, चंपावत में 321, पौड़ी में 301, उत्तरकाशी में 215, टिहरी में 190, पिथौरागढ़ में 123, अल्मोड़ा में 117, चमोली में 90, रुद्रप्रयाग में 53 और बागेश्वर में 10 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में 33,330 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,08,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QS9eTg

Coronavirus in Tehri: राजकीय नर्सिंग कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 95 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव

टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में टिहरी राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिसकी पुष्टि कॉलेज की प्राचार्य सविता नाज ने की है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में 240 छात्र-छात्राएं रहते हैं सभी की बीते रोज सैम्पलिंग की गई थी, जिनमें से 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं बाकि छात्र-छात्राओं की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें शीघ्र घर भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी 95 छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। कॉलेज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी कोरोना संक्रमित छात्र-छात्राओं को कॉलेज छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dJvUOl

देखें: चमोली की वह जगह जहां टूटा ग्लेशियर, CM तीरथ सिंह रावत ने किया हवाई सर्वे

चमोली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शनिवार को जोशीमठ के सुमना में ग्लेशियर टूटने वाले क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण और सेना के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा, वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इनमें से कुल 391 लोग सेना और आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुंच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हादसे में 6 मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि 4 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर सेना, आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीआरएफ वहां पर आगे बढ़ी है और एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी आगे बढ़ रही हैं। जिला प्रशासन भी शुक्रवार से ही पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुट है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) का एक कैंप बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया था। हादसे में अभी तक 384 लोगों को बचाया जा चुका है। चीन की सीमा से सटे जोशीमठ सेक्टर के सुमना इलाके में यह घटना हुई है। भापकुंड से सुमना तक रास्ते की सफाई की जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QS0rAL

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

Glacier Burst in Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, अभी तक 291 को बचाया गया

चमोली/देहरादून उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है। चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना में बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूटने (Glacier Burst) की घटना हुई है। भारतीय सेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 291 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) का एक कैंप बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया था। अभी तक 291 लोगों को बचाया जा चुका है। चीन की सीमा से सटे जोशीमठ सेक्टर के सुमना इलाके में यह घटना हुई है। चमोली में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित सुमना-2 के पास भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियर टूटा है। बीते कुछ रोज से पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते भारत-चीन सीमा पर सटे इनर लाइन पर स्थित सुमना-2 के पास भारी बर्फबारी के चलते यह हादसा हुआ है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात इस संबंध में अलर्ट जारी किए जाने की जानकारी दी। भारी बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू टीम को मदद करने में देरी हो रही है। NTPC सहित अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं। फरवरी में भी चमोली में ग्लेशियर फटने की वजह से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी। 54 शव बरामद किए गए थे और सैकड़ों की संख्या में लोग लापता हो गए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ercxZt

Glacier broken in Uttarakhand : चमोली में भारी बर्फबारी के चलते सुमना में टूटा ग्लेशियर, हाई अलर्ट जारी

ऋषिकेश एक बार फिर चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने पर जिला प्रशासन ने नदी किनारे स्थित शहरों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। इस बार भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित सुमना-2 के पास भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ रोज से पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश व बर्फ़बारी के चलते चमोली जिले के भारत-चीन सीमा पर सटे इनर लाईन पर स्थित सुमना-2 के पास भारी बर्फबारी के चलते एक ग्लेशियर टूट गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़क कटिंग व मरम्मत का कार्य चलता रहता है, बीआरओ के सूत्रों के अनुसार मौसम खराब होने के कारण फिलहाल सुमना में स्थित अधिकारियों व मजदूरों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। सुमना-2 की तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन टीम रवाना वहीं जिला प्रशासन व बीआरओ के अधिकारी क्षेत्र में संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे है, जबकि सुमना-2 की तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को रवाना किये जाने की जानकारी भी मिली है। जिन्हें सुमना-2 पहुंचने में समय लग सकता है क्यूंकि भारी बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर मार्ग पर बर्फ जमी हुई है। किसी तरह की जनहानि की नहीं सूचना इस सम्बंध में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडेंट मनीष कपिल ने ग्लेशियर टूटने की अधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्लेशियर टूट कर बीआरओ के समीप सड़क पर आ गया है, फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। कई दिनों से लगातार हो रही है बर्फबारी बीते दिनों से मौसम खराब व भारी बर्फबारी होने के कारण क्षेत्र में संचार माध्यम काम नही कर रहे हैं, वही इस बार नीति घाटी में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। जिससे सीमा पर तैनात सेना के आवागमन में बाधा भी उत्पन्न हो रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3emOwTs

कुंभ ड्यूटी में तैनात 65 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (भाषा) हरिद्वार कुंभ ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों समेत 65 स्वास्थ्यकर्मियों की जांच में उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उच्चपदस्थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इन सभी को पृथकवास में रखा गया है।

कुंभ क्षेत्र में 336 डॉक्टरों सहित कुल 751 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण के बाद ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

कुंभ क्षेत्र 641 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैला हुआ है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vdsuJF

उत्तराखंड में कोविड से 49 मौतें, 4339 नए मामले

देहरादून, 23 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड ने 49 मरीजों की जान ले ली जबकि एक बार फिर 4000 से ज्यादा अन्य मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 49 में से 34 मरीजों ने देहरादून जिले के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा जबकि 10 अन्य की मृत्यु नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित अस्पतालों में हुई। दो अन्य ने हरिद्वार के रूड़की में तथा एक-एक मरीज ने उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, पौड़ी जिले के श्रीनगर बेस अस्पताल तथा चमोली जिले में अंतिम सांस ली।

इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2021 हो गई।

प्रदेश भर में शुक्रवार को 4339 मरीजों में कोविड 19 की पुष्टि हुई जिसे मिलाकर अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 142349 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश में 4807 मामले दर्ज किए गए थे।

प्रदेश में सर्वाधिक 1605 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 1115, नैनीताल में 818, उधम सिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184 और अल्मोड़ा में 131 मरीज सामने आए।

प्रदेश में 29949 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 107450 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3euIdNw

Corona In Patanjali: 'पतंजलि में एक भी कोरोना मरीज नहीं'.. बाबा रामदेव ने खबरों को बताया अफवाह

हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के प्रमुख ने शुक्रवार को दावा किया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित उनके परिसर में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। उन्होंने न्यूज चैनलों की ओर से फैलाई गई खबरों को अफवाह करार दिया है और कहा कि वह रोजाना 5 घंटे तक योग और आरोग्य के कार्यक्रम संचालित करते हैं। बता दें कि पतंजलि में 83 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद रामदेव के कोरोना के लिए बनाई गई औषधि कोरोनिल को लेकर लोगों ने उनकी खूब चुटकी ली थी। रामदेव ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, 'पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। जो IPD में नए रोगी और आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए थे, उनका हमने कोविड प्रोटोकोल की SOP के तहत टेस्ट करवाया था। उनमें से भी आगंतुक मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।' रामदेव ने आगे लिखा, 'इसके अलावा सब बातें अफवाह और झूठ हैं। मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग और आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं।' इससे पहले मीडिया में यह खबर थी की पतंजलि परिसर में तकरीबन 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इममें पतंजलि में 46, योगग्राम में 28 और आचार्यकुलम में 9 कोरोना के मरीज मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोरोना मरीजों के मिलने के बाद तीनों ही संस्थानों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया था। इस क्रम में योगगुरु रामदेव की भी जांच की संभावना जताई गई थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PkX7h4

हिमपात, बारिश से उत्तराखंड में मौसम हुआ सर्द

देहरादून, 23 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश होने से अप्रैल माह में ठंड का अहसास हो रहा है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री तथा मुनस्यारी की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ जबकि देहरादून सहित अधिकांश निचले इलाकों में बृहस्पतिवार रात से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गयी जिससे ठंड का अहसास होने लगा।

तापमान में गिरावट होने से पहाड़ी इलाकों में तो लोगों ने स्वेटर आदि गर्म कपड़े निकाल लिये हैं।

इस बीच, बारिश होने से प्रदेश के वनों में आग लगने की घटनाओं में काफी कमी आ गयी जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली। वन विभाग द्ववारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 12 घंटे में प्रदेश के जंगलों में आग लगने की 26 घटनाएं सामने आईं जिनमें 4.67 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3euPBbZ

18—45 वर्ष के लोगों का उत्तराखंड में लगेगा मुफ्त कोविड-19 टीका

देहरादून, 23 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में यह कवायद शुरू कर दी जाएगी।

रावत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को टीका लगाने की घोषणा की है। उसी के तहत हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे और इन पर आने वाला करीब 400 करोड रुपये का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

एक सवाल के जवाब में रावत ने साफ किया कि निजी अस्पतालों में भी यह टीका मुफ्त लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा हाल में भर्ती किए गए 345 नए चिकित्सकों को कोविड-19 ड्यूटी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैनात किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकता है।’’

राज्य में बढ़ते जा रहे कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि एम्स ऋषिकेश, महंत इंद्रेश जैसे सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से अपने यहां केवल ओपीडी छोड़कर 75 प्रतिशत अस्पताल का इस्तेमाल कोविड-19 के लिए करने को कहा गया है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32EmHRf

Haridwar news : पतंजलि की तीन संस्थाओं में 86 कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

हरिद्वार कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे देश में बड़े पैमाने पर फैल रहा है। उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।अब हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के 3 संस्थानों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पतंजलि के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। 10 अप्रैल से बाबा रामदेव के विभिन्न संस्थानों में 83 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें पतंजलि में 46, योगग्राम में 28 और अचार्यकलुम में अब तक 9 कोरोना मरीज मिले हैं। तीनो संस्थानों में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच टीम भेजी गई है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार तीनों संस्थानों में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। ...तो बाबा रामदेव की भी होगी जांच मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 10 तारीख से लेकर 21 तारीख तक का डाटा अभी तक हमें मिला है, उसमें 83 कोरोना पॉजिटिव पतंजलि की 3 संस्थाओं में पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी कोरोना संक्रमितो को आइसोलेट किया गया है। सीएमओ ने कहा कि अगर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान बाबा रामदेव के संपर्क में आने की बात सामने आई तो उनका भी सैंपल लिया जाएगा। रोज आ रहे कोरोना के 700-800 मरीज हरिद्वार में पहले जहां रोज कोरोना वायरस के लगभग 400 केस सामने आ रहे थे, वहीं अब आंकड़ा बढ़कर 700 से 800 मरीज रोज का हो गया है। 20 हजार के करीब हर रोज सैंपलिंग की जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nchFox

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

1995 में Elon Musk ने इस कंपनी में भेजा था Job के लिए रिज्यूमे, फिर ऐसा हुआ कि

दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क आज भले दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मस्क कभी नौकरी करने की चाह रखते थे.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/3aztkIH

संक्रमण के चलते अगले तीन दिन उत्तराखंड में बंद रहेंगे सभी कार्यालय

देहरादून, 22 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को सभी कार्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद रखने का निर्णय किया है।

प्रदेश भर में कोविड-19 के 3998 नए मरीज सामने आए और 19 अन्य की मृत्यु हो गई।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश के संक्रमित होने की पुष्टि के एक दिन बाद उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले दस दिन में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों से अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है ।

इस बीच, राज्य लोक सेवा आयोग से स्वास्थ्य विभाग को 345 नए चिकित्साधिकारी मिल गए जिनकी जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड प्रकोप के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।

उन्होंने फिर दोहराया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार विस्तार प्रदान किया जा रहा है और महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है ।

मुख्यमंत्री ने यहां निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की और कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकारी और निजी सभी उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग जरूरी है।

प्रभारी सचिव (स्वास्थ्य) पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा यहां जारी एक आदेश में कहा गया है संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर प्रदेश के सभी कार्यालय 23, 24 और 25 अप्रैल को बंद रखे जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी कार्यालयों के भीतर तथा आसपास सेनिटाइजेशन किया जाएगा ।

इसके अलावा, प्रदेश में अग्रिम आदेशों तक सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आइटीआई, कोचिंग संस्थान, विश्वविद्यालय बंद कर दिये गए हैं ।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आनलाइन माध्यम से अध्ययन कार्य जारी किया जाएगा । हालांकि, किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को आवागमन की छूट दी जाएगी लेकिन उन्हें संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य होगा ।

नए मामलों के साथ ही प्रदेश में अब तक 138010 मरीजों में महामारी की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1972 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है । प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 26980 है और 106271 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nalgmZ