![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80057020/photo-80057020.jpg)
करन खुराना, उधमसिंह नगरउत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक दुकानदार की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले तीन आरोपियों में एक पुलिस का सिपाही है। आरोपी सिपाही प्रवीण अपने साले और एक अन्य युवक के साथ पान की दुकान पर सिगरेट पीने गया। सिगरेट लेने के बाद दुकानदार ने पैसे देने के लिए कहा तो सिपाही ने खाकी की धौंस दिखाई और पैसे देने से मना कर दिया, साथ ही गालीगलौज करने लगा। आसपास के दुकानदारों ने सिपाही को गाली देने से मना किया। इतने में तीनों अपनी गाड़ी में सवार हुए और दुकानदार गौरव के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गए। स्थानीय लोग तुरंत गौरव को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में पहुंची, सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली बाजपुर पहुंच गए और शव रख कर प्रदर्शन करने लगे। दारोगा सस्पेंड मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिलीप कुंवर मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। लोगों का आरोप था कि कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने आरोपी सिपाही और उसके साथ मौजूद एक अन्य सिपाही की भागने में मदद की है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। काशीपुर कोतवाल को इस मामले की जांच सौंपी गई है और एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3o9ApES
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें